Advertisement

पटना: कन्हैया की सभा में 'भारत माता की जय' के नारे, काला झंडा दिखाने वाले युवक को समर्थकों ने पीटा

कन्हैया के समर्थकों ने विरोध करने वाले युवक की पिटाई की. इसके बाद सभा में हंगामा हो गया. इस बीच कई लोगों ने वहां भारत माता की जय के नारे लगाए. मामले के बाद पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू की कोशिशें की. हॉल में जेएनयू एल्युमिनी मिलन समारोह चल रहा है.

एसके मेमोरियल भवन में कन्हैया कुमार एसके मेमोरियल भवन में कन्हैया कुमार
केशव कुमार/कुमार अभिषेक
  • पटना,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

बिहार दौरे पर पहुंचे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की सभा में रविवार को हंगामा हो गया. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सभा में एक युवक काला झंडा लेकर घुस गया. इस दौरान 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए गए, वहीं कन्हैया के समर्थकों ने विरोध करने वाले युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही हॉल में कन्हैया ने भाषण देना शुरू किया, विरोध में युवक ने काला झंडा लहराना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए. जबकि कन्हैया के समर्थकों ने तत्काल विरोध करने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद करती दिखी. श्रीकृष्ण हॉल में जेएनयू के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह चल रहा है.

विरोध करने वाले छात्रों को आई गंभीर चोटें
कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में 'भारत माता की जय' का नारा लगाने पर बुरी तरह मारपीट के शिकार होने वाले छात्र खुद को किसी पार्टी या संगठन का सदस्य नहीं बता रहे. गांधी मैदान थाने में उन चोटिल छात्रों ने 'आज तक' से बातचीत की. ये छात्र खुद को एबीवीपी, बीजेपी या किसी हिंदुवादी संगठन का सदस्य होने से इनकार कर रहे हैं. पटना यूनिवर्सिटी के ये छात्र कन्हैया को सुनने आए थे लेकिन जब कन्हैया ने देश के बारे में गलत बातें कहनी शुरू की तो इन्होंने विरोध किया.

Advertisement

हमलावरों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं
इससे खफा कन्हैया समर्थकों ने उन छात्रों को बुरी तरह पीटा. हालांकि कन्हैया ने मंच से मारपीट नहीं करने की अपील की थी. मारपीट में कुछ छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. सूत्रों के मुताबिक ये छात्र यूथ स्वराज नाम के संगठन के सदस्य है. यह संगठन कन्हैया के कार्यक्रम का विरोध कर रहा है. नारे लगाने वाले छात्रों को तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन सीपीआई के जनसेवा दल के जिन लोगों ने इन पर हमला किया है फिलहाल पुलिस ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की है.

देश के खिलाफ बोलने वालों के साथ खड़ी बिहार सरकारः बीजेपी
कन्हैया की सभा में मारपीट के मामले में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार सरकार मुकदर्शक बनकर बैठी है. उसकी आंखों के सामने 'भारत माता की जय' कहने वालों पर डंडे बरसाए जा रहे हैं. वहीं देश के खिलाफ बोलने वालों के साथ सरकार खड़ी दिख रही है. देशद्रोह के आरोपियों के समर्थन में सरकार के लोग नारे लगा रहे हैं. हम इसकी घोर निंदा करते हैं.

लगातार विरोध झेल रहे हैं कन्हैया
देशद्रोह के आरोप में अंतरिम जमानत पर बाहर आए कन्हैया कुमार देश के कई शहरों में राजनीतिक यात्राएं कर रहे हैं. लगभग सभी यात्राओं में उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है. इसके पहले नागपुर, हैदराबाद, दिल्ली, पुणे और मुंबई में भी उनका विरोध किया गया है. उन्होंने पटना में पहले ही कहा था कि शायद कोई यहां जूता न फेंक दे.

Advertisement

शराबबंदी से जताई असहमति
बिहार के तीनदिवसीय दौरे पर पहुंचे कन्हैया कुमार ने पहले दिन मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित कई वामपंथी नेताओं से मुलाकात की. खुद को बिहार का बेटा बताते हुए कन्हैया ने बीजेपी विरोधी दलों के नेताओं से मुलाकात कर राजनीतिक चर्चा की. उन्होंने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी से अपनी असहमति जताई.

कन्हैया की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बिहार सरकार ने कन्हैया कुमार की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, कन्हैया की सुरक्षा में दो पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी, पुलिस निरीक्षक के कई अधिकारी सहित एक सौ पुलिस जवानों को लगाया गया है. पटना हवाईअड्डे से बाहर छात्र नेता के काफिले में एंबुलेंस भी देखी गई.

BJP बोली-देशद्रोह के आरोपी के लिए सरकार ने बिछाया 'रेड कार्पेट'
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नितिन नवीन ने कन्हैया को सुरक्षा मुहैया कराए जाने पर कहा था कि सरकार ऐसे लोगों को वीवीआईपी सुरक्षा मुहैया करा रही है, जिस पर देशद्रोह का आरोप लगा है. सैनिकों का अपमान करने वाले कन्हैया के लिए बिहार सरकार ने 'रेड कार्पेट' बिछाकर स्वागत किया है, जिससे पूरा बिहार शर्मसार हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement