Advertisement

बिहार में एनडीए में कोई खटपट नहीं, एक साथ लड़ेंगे 2019 का चुनावः नंदकिशोर यादव

बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के नेता नंदकिशोर यादव का दावा है कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से मजबूत है और हम मिलकर राज्य के लिए विकास का काम कर रहे हैं. 2019 में लोकसभा का चुनाव हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के नेता नंदकिशोर यादव (फाइल फोटो) बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के नेता नंदकिशोर यादव (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के नेता नंदकिशोर यादव का दावा है कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से मजबूत है और हम मिलकर राज्य के लिए विकास का काम कर रहे हैं. 2019 में लोकसभा का चुनाव हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

पिछले कुछ दिनों से जनता दल यू (जेडीयू) के प्रवक्ताओं की ओर से बार-बार लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर आ रहे बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नंदकिशोर ने कहा कि चुनाव में सीट का बंटवारा एक साल पहले तो तय नहीं होता है जब चुनाव नजदीक आएगा तो एनडीए के घटक दल बैंठेंगे और आपस में विचार-विमर्श करेंगे. फिर निर्णय करेंगे और इसको लेकर कहीं किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं होगा.

Advertisement

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) चाहती है कि लोकसभा चुनाव में टिकट का बंटवारा 2015 को विधानसभा को आधार बनाकर किया जाए.

टिकट बंटवारे को लेकर रहेगा संघर्ष

जाहिर है कि जेडीयू पहले की तरह अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जिसके संकेत बार-बार पार्टी के प्रवक्ता भी दे रहे हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को बीजेपी से अधिक सीटें आई थीं. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू को मात्र दो सीटें ही मिली थी.

तब बीजेपी को अकेले 22 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और सहयोगियों को मिलाकर कुल 31 सीटें एनडीए की झोली में आई थी. 2013 में जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूटने से पहले जेडीयू ने 25 और बीजेपी ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

जीरो-हीरो की बातें बेकार

सीटों के बंटवारे को लेकर नंदकिशोर यादव ने कहा, 'कोई न कोई रास्ता निकल आएगा. यह बहस व्यर्थ है कि कौन जीरो है और कौन हीरो, यह बाद की बात है, मैं मानता हूं कि आज एनडीए बिहार में सत्तारुढ़ है और वो मजबूत है. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और मिलकर बिहार का विकास करेंगे और जीतेंगे भी.'

Advertisement

नंदकिशोर यादव ने यह भी कहा कि यह स्वाभाविक है कि देश में एनडीए का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और बिहार में नीतीश कुमार इसमें कहां कोई मतभेद हैं.

हाल ही में नीतीश की ओर से केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी पर नमामि गंगे को लेकर किए पटलवार पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि कोई खटपट नहीं चल रही है. गडकरी ने किस संदर्भ में अपनी बात कही उन्हें नहीं मालूम, लेकिन बिहार में जमीन अधिग्रहण एक समस्या रही है, बिहार के लोगों को जमीन से बहुत प्रेम है और थोड़े से जमीन के लिए भाई-भाई में मारा-काटी मच जाती है, यहां आबादी का जो घनत्व है, उसके हिसाब से जमीन की दिक्कत है, हम लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं, मुख्य सचिव के स्तर पर भी मॉनिटरिंग होती है सड़क निर्माण का कार्य नहीं रुकेगा और हम इसे आश्वस्त करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement