Advertisement

बिहार: BJP बोली- बॉबी हत्याकांड की तरह सुशांत केस भी बंद कर चाहती है कांग्रेस-शिवसेना

अरविंद सिंह ने कहा कि सुशांत मामले में मुंबई की नामचीन हस्तियां संलिप्त दिख रही हैं. ठीक इसी प्रकार बॉबी हत्याकांड में बिहार के कई कांग्रेसी लिप्त थे जिनमें कई आज भी पटना की सड़कों पर मंडराते दिखते हैं.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत
सुजीत झा
  • पटना,
  • 01 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

  • कांग्रेस बॉबी हत्याकांड के पूरे मामले को गटक गई थी- बीजेपी
  • सुशांत सुसाइड में मुंबई की नामचीन हस्तियां मौजूद- बीजेपी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का मामला अभी तक थमा नहीं है. अब बीजेपी ने कांग्रेस और शिवसेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की कांग्रेस और शिवसेना की सरकार सुशांत सिंह केस को उसी प्रकार फाइलों में बंद करना चाहती है जिस प्रकार 80 के दशक में बिहार की तत्कालीन कांग्रेस सरकार बहुचर्चित बॉबी हत्याकांड की जांच में व्यवधान पैदा कर पूरे मामले को ही गटक गई थी.

Advertisement

बकरीद: कोरोना काल में बदल गया तरीका, जानें कुर्बानी और ईदगाह पर नमाज की पूरी कहानी

अरविंद सिंह ने कहा कि सुशांत मामले में मुंबई की नामचीन हस्तियां संलिप्त दिख रही हैं. ठीक इसी प्रकार बॉबी हत्याकांड में बिहार के कई कांग्रेसी लिप्त थे जिनमें कई आज भी पटना की सड़कों पर मंडराते दिखते हैं. उन्होंने आरोप किया कि शिवसेना और कांग्रेस सरकार महाराष्ट्र मे सुशांत सिंह केस के मामले में लोकतंत्र की हत्या कर रही है.

सीबीआई जांच से होगा साफ- बीजेपी

रात-दिन, सोते-जागते हर वक्त सरकार गिराने की सोचते हैं अमित शाह: अशोक गहलोत

बीजेपी प्रवक्ता आगे बोले- बिहार पुलिस द्वारा की जा रही जांच को प्रभावित करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस, बिहार पुलिस को अपने साथ जबरन ले गई. मीडिया से बात तक नहीं करने दिया. पटना के बॉबी हत्याकांड के बाद मुंबई में सुशांत की हुई रहस्यपूर्ण मौत के मामले में कांग्रेस का चाल और चरित्र उजागर हो गया है. अब सीबीआई ही दूध का दूध और पानी का पानी न्याय कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement