Advertisement

रात-दिन, सोते-जागते हर वक्त सरकार गिराने की सोचते हैं अमित शाह: अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा है कि चुनी हुई सरकारें यदि इस तरह से गिरने लगेंगी तो देश में डेमोक्रेसी कहां बचेगी? पूरे देश के अंदर डेमोक्रेसी बचाने का अभियान हम चला रहे हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-पीटीआई) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

  • राजस्थान में सियासी संकट जारी
  • गहलोत का अमित शाह पर निशाना

राजस्थान में सियासी संकट देखा जा रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर राज्य की सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं. अब सीएम गहलोत का कहना है कि अमित शाह हर वक्त सरकार गिराने के बारे में सोचते हैं.

यह भी पढ़ें: गहलोत का बागी विधायकों पर तंज- सत्र तय होने से बढ़ गया रेट, किस्त नहीं ली हो तो वापस आ जाएं

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'अमित शाह का नाम मैं बार-बार इसलिए लेता हूं कि फोरफ्रंट पर वो ही आते हैं. कर्नाटक के लिए भी, एमपी के लिए भी, गोवा हो, मणिपुर हो, अरुणाचल प्रदेश हो, तो मजबूरी में कहना पड़ता है कि अमित शाह जी आपको क्या हो गया है? आप रात-दिन, जागते-सोते हर वक्त सोचते हो किस तरह मैं गवर्नमेंट को गिराऊं.'

गहलोत ने कहा, 'चुनी हुई सरकारें यदि इस तरह से गिरने लगेंगी, तो देश में डेमोक्रेसी कहां बचेगी? पूरे देश के अंदर डेमोक्रेसी बचाने का अभियान हम चला रहे हैं. डेमोक्रेसी बचे, पार्टियां आएंगी-जाएंगी, सरकारें बनेंगी-जाएंगी, व्यक्ति आएंगे जाएंगे, लेकिन डेमोक्रेसी नहीं रहेगी तो देश का क्या होगा?'

यह भी पढ़ें: राजस्थानः विधायकों के जैसलमेर जाने पर बोले सीएम गहलोत, सरकार बचाना भी जरूरी

सीएम गहलोत का कहना है, 'हम सबकी ड्यूटी है, हर नागरिक की ड्यूटी है, ज्यूडिशियरी हो, विधायिका हो, कार्यपालिका हो या मीडिया हो, सबकी ड्यूटी है, पहला काम है कि हम डेमोक्रेसी को बचाएं. हर नागरिक का कर्त्तव्य बनता है डेमोक्रेसी को बचाने के लिए वो आगे आएं, ये मैं अपील करना चाहता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement