Advertisement

राजस्थानः विधायकों के जैसलमेर जाने पर बोले सीएम गहलोत, सरकार बचाना भी जरूरी

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अपने मंत्रियों के साथ कल जयपुर आ जाएंगे. जैसलमेर में सिर्फ विधायक रहेंगे. हमारा काम गवर्नेंस देना है. लेकिन इस समय हमारे लिए सरकार बचाना भी जरूरी है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटोः पीटीआई) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटोः पीटीआई)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

  • कहा- गवर्नेंस पर नहीं पड़ने दे रहे कोई असर
  • जयपुर में रहेंगे सभी मंत्री, जैसलमेर में विधायक

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत के खेमे के विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है. 14 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले गहलोत खेमे के विधायकों को जैसलमेर ले जाए जाने से प्रशासनिक व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ने के आसार है.

Advertisement

कोरोना संकट के बीच प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हम गवर्नेंस पर किसी भी तरह से फर्क नहीं पड़ने दे रहे. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अपने मंत्रियों के साथ कल जयपुर आ जाएंगे. मैं और मेरे मंत्री जयपुर में ही रहेंगे. जैसलमेर में सिर्फ विधायक रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा काम गवर्नेंस देना है. लेकिन इस समय हमारे लिए सरकार बचाना भी जरूरी है.

नहीं खत्म हुआ राजस्थान का दंगल, HC के फैसले को कांग्रेस ने SC में दी चुनौती

गहलोत ने कहा कि हम लोग लोकतंत्र को बचाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस है, जो लोकतंत्र को बचा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी सीधा हमला बोला. सूबे में उत्पन्न सियासी संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताते रहे सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र की सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने में लगी हुई है.

Advertisement

BSP विधायकों के विलय पर बोले CM गहलोत- BJP कराए तो ठीक, हमने किया तो गलत कैसे?

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अशोक गहलोत की सरकार में डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट के अपने विधायकों के साथ बागी तेवर अपना लेने के बाद से ही राजस्थान में सियासी उठापटक चल रही है. पायलट गुट ने गहलोत सरकार के अल्पमत में आ जाने का दावा करते हुए सरकार के नेतृत्व परिवर्तन की मांग की थी. अशोक गहलोत ने 102 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की थी. कई बार राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया, जिसके बाद गहलोत ने राष्ट्रपति भवन तक जाकर धरना देने की चेतावनी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement