Advertisement

नीतीश ने दोहराया- नोटबंदी, GST से अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता आएगी

नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं यह मानता हूं केंद्र की सरकार कालेधन पर पूरे तौर पर चोट करेगी और कर रही है. लोगों का पैसा बैंक में वापस चला आया तो पता चल गया कि किसका कितना पैसा है. जहां तक आगे के एक्शन की बात है, तो वित्त मंत्री ने सारी बातें बता दी हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल)
नंदलाल शर्मा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा की तमाम दलीलों को खारिज करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के फैसले को एक बार फिर सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि नोटबंदी का कदम बहुत ही सटीक है और भविष्य में इसके बेहतर नतीजे आएंगे.

उन्होंने कहा कि जहां तक जीएसटी का सवाल है आज से नहीं जब यूपीए की सरकार थी उस समय से हम जीएसटी के पक्ष में रहे और जब कोई भी नया काम होगा उसके शुरुआती दौर में कई तरह की कठिनाई तो होगी ही. इसको लेकर कोई बावेला मचाने की जरूरत नहीं, नोटबंदी से कालेधन पर पाबंदी लगेगी.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं यह मानता हूं केंद्र की सरकार कालेधन पर पूरे तौर पर चोट करेगी और कर रही है. लोगों का पैसा बैंक में वापस चला आया तो पता चल गया कि किसका कितना पैसा है. जहां तक आगे के एक्शन की बात है, तो वित्त मंत्री ने सारी बातें बता दी हैं.

बिहार के सीएम ने यशवंत सिन्हा का नाम लिए बिना कहा कि किसी व्यक्ति का क्या विचार है इससे हम लोगों का क्या लेना-देना. मैं आज भी मानता हूं कि नोटबंदी का कदम बिल्कुल सही है और जीएसटी भी बिल्कुल सही है.

नीतीश कुमार ने केन्द्र को सुझाव देते हुए कहा कि अगर वाकई कोई वास्तविक समस्या है तो उसको एड्रेस करना चाहिए, लेकिन जीएसटी का मुख्य मकसद पूरे ट्रेड में पारदर्शिता लाना है. कोई मेहनत करके कमाना चाहे कमाए लेकिन दो नंबरी कमाई नहीं होनी चाहिए यह बड़ी खराब चीज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement