Advertisement

नीतीश के दिल्ली वाले बंगले पर मची रार, तेजस्वी और JDU आमने-सामने

तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्वीट करते हुए नीतीश पर हमला बोला और कहा कि अब भाजपा ने उन्हें दिल्ली में रहने के लिए बड़ा बंगला दे दिया है जिसकी वजह से मुख्यमंत्री नीतीश अब हफ्ते में 4 दिन दिल्ली में रहने लग गए हैं.

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
सुरभि गुप्ता/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:03 AM IST

बुधवार को एक समाचार पत्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में एक आलीशान बंगला दिए जाने की खबर छापी, जिसको लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. समाचार पत्र में छपा की अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर बिहार भवन या फिर बिहार निवास में ही ठहरते थे मगर अब उन्हें  6K कामराज लेन में एक आलीशान बंगला आवंटित किया गया है.

Advertisement

इसी खबर को लेकर तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्वीट करते हुए नीतीश पर हमला बोला और कहा कि अब भाजपा ने उन्हें दिल्ली में रहने के लिए बड़ा बंगला दे दिया है जिसकी वजह से मुख्यमंत्री नीतीश अब हफ्ते में 4 दिन दिल्ली में रहने लग गए हैं. तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद को फंसाना और सृजन घोटाले में खुद को बचाना ही CM नीतीश का एकमात्र लक्ष्य रह गया है.

नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने लिखा कि बिहार वासियों को हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर इस साल भी एक और नई सरकार बने क्योंकि तभी नीतीश के नेतृत्व में होगा 5 साल, 5 सरकार.

इधर तेजस्वी ने नीतीश को दिल्ली में आवंटित आलीशान बंगले को लेकर हमला बोला तो जदयू की तरफ से भी जवाबी हमले किए गए. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए जदयू ने कहा कि उनकी सोच बंगले से ऊपर उठ ही नहीं सकती है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को सत्ता से बेदखल हुए 6 महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है मगर अब तक उन्होंने अपना सरकारी बंगला नहीं छोड़ा है जो उन्हें उप मुख्यमंत्री रहते हुए आवंटित किया गया था.

Advertisement

संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अब तक उस बंगले पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को शुक्र मनाना चाहिए कि फिलहाल बिहार सरकार की उन पर अनुकंपा बनी हुई है और अब तक उन्हें उस बंगले का सुख मिल रहा है.

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव को सत्ता से बेदखल होने के बाद 1, पोलो रोड बंगला आवंटित किया गया है मगर वह अब तक उस बंगले में नहीं गए हैं और फिलहाल उन्हें पूर्व में आवंटित 5, देशरत्न मार्ग बंगले में ही रह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement