Advertisement

बिहार: पटना के दिनकर गोलंबर पेट्रोल पंप पर लगी भीषण आग

हैरान करने वाली बात ये है कि पेट्रोल पंप का ज्यादातर हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है, उसके बावजूद भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आसपास जमा पानी से आग बुझाने की कोशिश की.

पूरा पटना बाढ़ में डूबा हुआ है, इस बीच आग की खबर चौंकाने वाली है (ANI) पूरा पटना बाढ़ में डूबा हुआ है, इस बीच आग की खबर चौंकाने वाली है (ANI)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

  • स्थानीय लोगों ने आसपास जमा पानी से आग बुझाने की कोशिश की
  • बाढ़ से निपटने के लिए सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज किया

पटना में बाढ़ की वजह से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ पटना के नाला रोड स्थित दिनकर गोलंबर पेट्रोल पंप पर भीषण आग गई. घटनास्थल पर बचाव टीमों को पहुंचने में भी दिक्कत आई. हैरान करने वाली बात ये है कि पेट्रोल पंप का ज्यादातर हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है, उसके बावजूद भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आसपास जमा पानी से आग बुझाने की कोशिश की.

Advertisement

पटना में अभी बारिश रुक गई है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य भी तेज कर दिया गया है लेकिन जलजमाव के कारण जो लोग अपने घरों में 'कैद' हैं उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. जो भी मदद की जा रही है वह नाकाफी साबित हो रही है.

इस बीच भारी बारिश से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार का दावा है कि घरों में फंसे लोगों के लिए खाने के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने मंगलवार को बताया, भारी बारिश के कारण पटना सहित राज्य के अन्य इलाकों में 40 लोगों की मौत हो गई. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की कुल 22 टीमें तैनात की गई हैं, जिसमें से छह टीमें पटना में लगाई गई हैं. भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर लोगों को खाने-पीने की चीजें पहुंचा रहे हैं.

Advertisement

इस बीच सरकार के दावे के बाद भी स्थिति में बहुत सुधार नहीं है. पटना के राजेंद्रनगर और कंकड़बाग इलाकों में अभी भी पांच से छह फीट पानी जमा है. लोगों का कहना है कि भले ही सरकार दावा कर रही है लेकिन स्थिति सुधरने में बहुत दिन लगेंगे. इधर, राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार की टीमें पीने का पानी और खाद्य सामग्री बांट रही हैं और बिजली आपूर्ति ठीक करने का काम तेजी से किया जा रहा है.(इनपुट IANS से)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement