
बिहार में बारिश और बाढ़ जानलेवा होती जा रही है. बाढ़ की वजह से बिहार में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा राजधानी पटना प्रभावित हुई है. बाढ़ के पानी को कम करने के तमाम दावों के बाद भी अभी तक शहर से जलस्तर घटा नहीं है.
बिहार की राजधानी पटना में अभी तीन दिनों पहले हुई भारी बारिश के बाद कई मुहल्लों में जमा पानी अभी पूरी तरह निकला भी नहीं है कि मौसम विभाग ने पटना सहित चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों से पानी निकालने का काम जारी है. भारी बारिश से अब तक राज्य में 55 लोगों की मौत हो चुकी है.
बारिश से राहत नहीं
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राजधानी पटना समेत मध्य बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बिहार के पटना, बेगूसराय, खगड़िया और वैशाली में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
पटना में नहीं कम हुआ जलस्तर
बीते दिनों से पटना समेत बिहार के 2 दर्जन से भी ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिसकी वजह से लोग बेहाल हैं. पिछले दिनों हुई लगातार बारिश का सबसे ज्यादा असर पटना में पड़ा है, जहां के लगभग सभी इलाके पूरी तरीके से जलमग्न हो गए थे.
4 दिन की बारिश के बाद प्रशासन ने अब कुछ इलाकों से जल निकासी करवाई है. मगर पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजेंद्र नगर और कंकड़बाग जैसे इलाके पूरी तरीके से जगमग्न हैं. प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की नाव चल रही है जो घरों में फंसे लोगों को राहत सामग्री और खाने की चीजें मुहैया करवाने की कोशिश कर रही है.