Advertisement

बिहार की पकड़ौआ शादी...BPSC पास टीचर ने दुल्हन को साथ रखने से किया इनकार, सदमे में परिवार

हाजीपुर में पकड़ौआ शादी होने के बाद BPSC पास टीचर गौतम का पूरा परिवार सदमे में है. गौतम ने दुल्हन को साथ रखने से भी इनकार कर दिया है. अब उसकी दादी ने कहा है कि 'हम सोचे थे कि लड़की (बहन) की शादी करके अपनी शादी कर लेगा, यही हमारे मन में था, इसके पिता की मौत के बाद समाज का ही तो साथ था लेकिन समाज ने साथ नहीं दिया. जबरदस्ती शादी करा दी गई.' 

गौतम ने दुल्हन को साथ रखने से किया इनकार गौतम ने दुल्हन को साथ रखने से किया इनकार
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

बिहार के हाजीपुर में बीते बुधवार को बीपीएससी परीक्षा पास कर सरकारी टीचर बने गौतम की पकड़ौआ शादी करा दी गई थी. अब इस शादी के बाद से गौतम का पूरा परिवार सदमे में हैं और रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गौतम ने भी दुल्हन को साथ रखने से इनकार कर दिया है.

दरअसल गौतम जब वैशाली के पातेपुर में स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे थे उसी दौरान उन्हें अगवा कर लिया गया था और फिर जबरदस्ती उसकी शादी करवा दी गई थी. 

Advertisement

सदमे में गौतम का परिवार

पिता का साया खो चुके गौतम ने महज 15 दिन पहले ही BPSC परीक्षा पास कर हाई स्कूल में सरकारी नौकरी शुरू की थी. इसके बाद बीते 30 नवम्बर को स्कूल से उसका अपहरण कर जबरन शादी कर दी गई. अब गौतम के दादा-दादी से लेकर उसकी मां तक सदमे में है.

गौतम अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था और पिता के बाद छोटी बहन की शादी की जबाबदेही उसके कंधे पर थी. किडनैपिंग और जबरन हुई शादी के बाद गौतम की दादी लगातार रो रही हैं. गौतम की दादी उर्मिला देवी ने कहा, 'हम सोचे थे कि लड़की ( बहन ) की शादी कर वो अपनी शादी करेगा, यही हमारे मन में था, इसके पिता की मौत के बाद समाज का ही तो साथ था लेकिन समाज ने साथ नहीं दिया. जबरदस्ती शादी करा दी गई.' 

Advertisement

नौकरी मिलने के 8 दिनों बाद ही पकड़ौआ शादी

वहीं गौतम के दादा सुरेंद्र राय ने कहा, 'जब ये लड़का नौकरी नहीं कर रहा था , BPSC पास नहीं हुआ था तब किसी ने क्यों नहीं किडनैप किया. रिजल्ट और नौकरी के 8 दिन के अंदर ही अगवा कर लिया, समाज पर ऐसी शादियों का बहुत बुरा असर होगा.

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

बता दें कि जब गौतम के परिजनों ने बेटे के अगवा होने की शिकायत पुलिस से की थी तो पुलिस ने उसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया था. बाद में बवाल और हंगामे के बाद आखिर पुलिस हरकत में आई और किडनैप टीचर गौतम को बरामद कर घरवालों को सौंप दिया था. गौतम को लड़की के घरवाले खुद थाने के पास छोड़कर फरार हुए थे. 

गौतम के घरवालों ने स्थानीय थाने और पुलिसवालों पर लड़की के घरवालों से मिलीभगत और किडनैपिंग वाली इस शादी की पूरी प्लानिंग में शामिल होने का भी आरोप लगाया था. 

बता दें कि गौतम ने शादी के बाद दुल्हन को साथ रखने से इनकार कर दिया है. उसने कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई है इसलिए वो उसे अपने साथ नहीं रख सकता है.

गौतम ने दुल्हन को साथ रखने से किया इनकार

Advertisement

वहीं पकड़े जाने के बाद लड़की के चाचा ने कहा था कि उन्होंने गौतम के परिजनों से शादी की बात की थी लेकिन वो तैयार नहीं हुए थे इसलिए अगवा कर शादी करा दी. कुछ दिनों पहले ही पटना हाई कोर्ट ने भी पकड़ौआ विवाह के एक मामले में अहम फैसला सुनाते हुए इसे रद्द कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement