Advertisement

चालक ने पी रखी है या नहीं, मुंह सूंघ कर पता लगा रही बिहार पुलिस

बिहार पुलिस की इस फोटो को पहली झलक में देखने पर लगता है जैसे, पुलिस का जवान किसी रिश्तेदार या अपने को गले लगा रही है. लेकिन  हकीकत में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वाहन सवारों ने शराब पी रखी है या नहीं.

बिहार पुलिस की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल बिहार पुलिस की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल
प्रियंका झा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

बिहार पुलिस की एक फोटो ने धूम मचा दी है. इस फोटो को पहली झलक में देखने पर लगता है जैसे, बिहार पुलिस किसी रिश्तेदार या अपने को गले लगा रही है. लेकिन इससे उलट हकीकत में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वाहन सवारों ने शराब पी रखी है या नहीं.

बिहार में शराबबंदी के बाद सरकार ने ऐलान किया था कि शराब पीने वाले व्यक्ति की जांच ब्रेथ एनालाइजर से की जाएगी. कई जिलों में सरकार ने पुलिस को ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध करा दी है. कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां ये मशीन अब तक उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है. ऐसी जगहों पर पुलिस के लिए परेशानी बढ़ गई है. इस विकट स्थिति में पुलिस ने एक नई तरकीब ढूंढ निकाली और वो है मुंह सूंघकर पता लगाना.

Advertisement

ये तस्वीर मुंह सूंघने वाली तस्वीर है. पुलिस के जवान वाहन सवार के मुंह सूंघकर ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने शराब पी है या नहीं. दरअसल, बिहार में शराबबंदी के बाद इन दिनों बिहार पुलिस की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है. हालांकि अभी तक नहीं पता चल पाया है कि ये किस जिले की तस्वीर है. लेकिन इतना तय है कि ये तस्वीर किसी बॉर्डर एरिया की ही होगी जहां से लोग बिहार की सीमा में प्रवेश करते होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement