Advertisement

बिहार में विदेशी शराब पर बैन गलत या सही, हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

बिहार में विदेशी शराब पर रोक लगाये जाने के फैसले को चुनौती देनेवाली याचिकाओं पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई. याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

अमित कुमार दुबे
  • पटना,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

बिहार में विदेशी शराब पर रोक लगाये जाने के फैसले को चुनौती देनेवाली याचिकाओं पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई. याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. लगभग एक दर्जन से भी अधिक याचिकाओं पर कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी की खंडपीठ ने कई दिनों तक इस मामले पर सुनवाई की.

Advertisement

शराब बैन के पीछे सरकार की दलील
अदालत में नीतीश सरकार की ओर से दलील दी गई कि राज्य में विदेशी शराब पर बैन भारतीय संविधान के प्रावधानों के अनुसार लगाया गया है. यही नहीं, राज्य सरकार ने अदालत में कहा कि नियमों के आधार पर नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है. ये फैसला लेना राज्य सरकार का अधिकार है.

5 अप्रैल से विदेशी शराब पर बैन
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 5 अप्रैल को एक अधिसूचना जारी कर विदेशी शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दिया था. इस आदेश को चुनौती देते हुए पटना हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थी. जिसमें दलील दी गई कि बिना पूर्व नोटिस दिए अचानक विदेशी शराब पर रोक लगा दिया गया जो नियमों के खिलाफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement