Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा की आमरण अनशन से हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पिछले 4 दिनों से पटना के मिलर स्कूल मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. उन्हें आज डॉक्टरों की सलाह पर पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उपेंद्र कुशवाहा की हालत बिगड़ी (Photo- Aajtak) उपेंद्र कुशवाहा की हालत बिगड़ी (Photo- Aajtak)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

  • आमरण अनशन पर बैठे कुशवाहा की हालत बिगड़ी
  • डॉक्टरों की सलाह पर ले जाया गया पीएमसीएच

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पिछले 4 दिनों से पटना के मिलर स्कूल मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. उन्हें आज डॉक्टरों की सलाह पर पीएमसीएच अस्पताल ले जाया जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा पिछले 4 दिनों से नवादा और औरंगाबाद में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए बिहार सरकार से जमीन की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.

Advertisement

आज चौथे दिन जब उपेंद्र कुशवाहा की हालत खराब होने लगी तो उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी. डॉक्टरों की सलाह पर पटना प्रशासन और वरीय पुलिस अधिकारी तुरंत एंबुलेंस के साथ मिलन स्कूल ग्राउंड पर पहुंचे और उपेंद्र कुशवाहा को उसमें बिठाकर पीएमसीएच ले जा रहे हैं.

उपेंद्र कुशवाहा को एंबुलेंस में बैठाकर पीएमसीएच ले जाने का उनके समर्थक विरोध कर रहे हैं. पुलिस को एंबुलेंस भीड़ के बीच से निकालकर ले जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

महागठबंधन के सभी दलों का समर्थन

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वह नवादा और औरंगाबाद में केंद्रीय विद्यालय बनाने के लिए बिहार सरकार की तरफ से कोई भी जमीन नहीं देंगे. 4 दिन पहले उपेंद्र कुशवाहा ने जब आमरण अनशन की शुरुआत की थी तो महागठबंधन के सभी दलों ने इसमें उनका समर्थन किया था.

Advertisement

कांग्रेस, आरजेडी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी समेत लेफ्ट पार्टियों ने भी उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन का समर्थन किया था. दिलचस्प बात यह है कि उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन के समर्थन में आज विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी भी मिले स्कूल मैदान में ही आमरण अनशन पर बैठ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement