Advertisement

बिहार: RLSP नेता की हत्या से तनाव, थाने में तोड़फोड़ और आगजनी

नेता की हत्या से गुस्साए लोगों ने थाने में जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ व आगजनी की. इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए.

थाने की तस्वीर थाने की तस्वीर
जावेद अख़्तर
  • वैशाली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

बिहार के वैशाली में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता की हत्या के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. प्रखंड प्रमुख मनीष साहनी की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने थाने में तोड़फोड़ और आगजनी की, जिसके जवाब में की गई पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई.

दरअसल, सोमवार को वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड प्रमुख और रालोसपा नेता दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. ब्लॉक कैंपस में घुसकर हमलावरों ने मनीष साहनी को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा था. यहां तक कि लोगों ने थाने में भी जमकर उत्पात मचाया.

Advertisement

आरोप है कि भीड़ ने थाने पर में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान भीड़ ने थाने में खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. आरोप ये भी है कि लोग इतने गुस्से में थे कि उन्होंने थाने में रखे कागजात भी जला दिए.

पुलिस फायरिंग में एक मौत

इस उत्पात के बीच पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए कई राउंड फायरिंग की. आरोप है कि पुलिस फायरिंग में 6 लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई. फिलहाल, इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं और इस मसले पर सियासत भी गरमा गई है.

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश से पूछे सवाल

आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के नेता की हत्या पर नीतीश कुमार सरकार को घेरा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश को संबोधित करते हुए ट्वीट भी किया. कुशवाहा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नीतीश जी, क्या यही दिन देखने के लिए समता पार्टी के दौर में आपके नेतृत्व में मेरे जैसे हजारों नौजवानों ने अपनी जवानी के 12 वर्ष कुर्बान किए थे? आखिर हम क्या जबाब दें मनीष की बिलखती मां और जवान विधवा को?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement