Advertisement

विरोध में MLA ने गडकरी के पास छोड़ा कुर्ता तो, नीतीश के पास पैजामा

बिहार के लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने नेताओं की वादाखिलाफी को लेकर उनके विरोध में मोर्चा खोल दिया है. विनय ने विरोध का नया तरीका अपनाते हुए हाफ पेंट और बनियान में बिहार के मुक्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर निशाना साधा है. ये विरोध सड़क न बनने को लेकर नाराजगी जताने के लिए किया गया है.

बीजेपी विधायक विनय बिहारी बीजेपी विधायक विनय बिहारी
सुजीत झा/सबा नाज़
  • पटना,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

बिहार के लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने नेताओं की वादाखिलाफी को लेकर उनके विरोध में मोर्चा खोल दिया है. विनय ने विरोध का नया तरीका अपनाते हुए हाफ पेंट और बनियान में बिहार के मुक्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर निशाना साधा है. ये विरोध सड़क न बनने को लेकर नाराजगी जताने के लिए किया गया है.

Advertisement

राजनेताओं का जनता से वादा कर उसे भूल जाना कोई नई बात नहीं है बल्कि ये तो उनकी फितरत रही है. राजनेताओं की वादाखिलाफी को लेकर जनता की बात तो दूर अब नेताओँ ने भी उसका विरोध करने का नायाब तरीका अपनाया है. बिहार के लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने नेताओं पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर जो रूप धारण किया उससे सब हैरान हैं. विनय का कहना है कि उन्होंने हॉफ पैंट और गंजी इसलिए पहना है क्योंकि इनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वादाखिलाफी की है.

बीजेपी विधायक विनय बिहारी का आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के सामने वादा किया था कि मनुआपुल से रतवल पुल तक स्टेट हाइवे को बनाया जाएगा लेकिन वो वादा आजतक पूरा नहीं हुआ. विनय बिहार ने कहा कि वो गांधीवादी और सिद्धांतवादी हैं इसलिए गांधीगिरी का रास्ता इखतियार करते हुए अपना कुर्ता केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पैजामा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास छोड़ आया हूं. उन्होंने इसके बाद इस मुद्दे पर जनता से समर्थन भी मांगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement