Advertisement

शहाबुद्दीन की पत्नी ने नीतीश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- बदला ले रहे हैं CM

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कर दिए जाने के बाद वो तो सीवान जेल के अंदर हैं लेकिन अब उनकी गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर वार किया है और कहा कि 'लालू प्रसाद का साथ देने का बदला ले रहे हैं नीतीश कुमार.'

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब
सबा नाज़/सुजीत झा
  • पटना ,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कर दिए जाने के बाद वो तो सीवान जेल के अंदर हैं लेकिन अब उनकी गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर वार किया है और कहा कि 'लालू प्रसाद का साथ देने का बदला ले रहे हैं नीतीश कुमार.'

Advertisement

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का आरोप है कि 2005 में जब सात दिन के लिए नीतीश कुमार की सरकार बिहार में बनी थी तो उस वक्त शहाबुद्दीन ने लालू प्रसाद का साथ दिया था, नीतीश कुमार उसी दिन का बदला आज वसूल कर रहे हैं. यही कारण है कि पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देकर बिहार सरकार ने रद्द करा दिया.

बेल मिलने पर जेल से बाहर आने और बेल रद्द होने पर जेल जाने के समय तक शहाबुद्दीन का रुख नीतीश कुमार पर हमलावर था. अब जब शहाबुद्दीन जेल की सलाखों के पीछे है तो उनकी पत्नी हिना शहाब ने मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला करने का सिलसिला जारी रखा है. हिना शहाब ने कहा कि शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने पर नीतीश कुमार को लगा कि बिहार में भय का माहौल कायम हो गया है लेकिन क्या उनके जेल जाने के बाद से बिहार में अब अमन, शांति और भाईचारे का माहौल कायम हुआ.

Advertisement

हिना शहाब ने सीवान के जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के दबाव में आकर जिला प्रशासन सीवान की कानून व्यवस्था के बारे में गलत रिपोर्ट करती थी जबकि सीवान में वैसी कोई बात थी ही नहीं. अगर सीवान में कानून-व्यवस्था खराब होती तो इतने ज्यादा संख्या में लोग सीवान कैसे पहुंच पाते. हिना शहाब ने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, उन्हें अपने समर्थकों पर पूरा भरोसा है और जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता वो शांत बैठने वाली नहीं है.

हिना शहाब ने सीवान से बीजेपी सांसद ओम प्रकाश यादव पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बयानबाजी शहाबुद्दीन से शुरु होती है और उन्हीं से खत्म भी होती है. हिना ने कहा कि कब तक ओम प्रकाश यादव शहाबुद्दीन के नाम पर सीवान की जनता के आंखो में धूल झोंकते रहेंगे. सीवान की जनता विकास की बाट जोह रही है और बीजेपी सांसद हैं कि सिर्फ शहाबुद्दीन के नाम पर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि बेल रद्द होने पर शहाबुद्दीन ने जेल जाते वक्त भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था कि उनके समर्थक नीतीश कुमार को सबक सिखा देंगे. शहाबुद्दीन के जेल जाने के बाद सीवान में उनके समर्थकों ने सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement