Advertisement

BJP सांसद कीर्ति आजाद ने सुशील मोदी को बताया मिथिला विरोधी, जेटली पर भी बरसे

बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम से बिहार में विकास की गति में तेजी आई है. कीर्ति आजाद ने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह मिथिला विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि जेटली के इशारे पर सुशील कुमार मोदी मिथिला की उपेक्षा करते आ रहे हैं.

कीर्ति आजाद कीर्ति आजाद
अंजलि कर्मकार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 12 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

बिहार में बीजेपी नेताओं के बीच अंतर्कलह अब खुलकर सतह पर आने लगा है. दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने न केवल बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पर बल्कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने अरुण जेटली के राजनीतिक बजूद पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब पूरे देश में मोदी लहर थी, तो ऐसे में अरुण जेटली को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी सांसद ने जेटली को बिन पेंदी का लोटा बताया.

Advertisement

बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम से बिहार में विकास की गति में तेजी आई है. कीर्ति आजाद ने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह मिथिला विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि जेटली के इशारे पर सुशील कुमार मोदी मिथिला की उपेक्षा करते आ रहे हैं.

बीजेपी सांसद ने कहा कि सच बोलना अगर गुनाह है, तो यह गुनाह बार-बार करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि संसद में उनका नाम सबसे ज्यादा सवाल करने और चर्चा में भाग लेने वाले पांच सांसदों में से एक है. दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि रिश्वत लेना और देना दोनों गुनाह है, इसको जानते हुए चुप्पी साधे रहना सबसे बड़ा गुनाह है.

Advertisement

बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ऐसे तो पहले से ही बिहार और केंद्र के इन नेताओं पर तल्ख टिप्पणी करते आए हैं, लेकिन ये हमला उस वक्त किया है जब उनकी पत्नी पूनम आजाद का आम आदमी पार्टी में शामिल होने की तारीख तय हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement