Advertisement

सुशील मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफ

नीतीश कुमार को एनडीए कैंप में वापस लाने के इरादे से बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है और उन्हें एक साफ छवि का नेता बताया है.

सुशील मोदी और नीतीश कुमार सुशील मोदी और नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह/सुरभि गुप्ता
  • पटना,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से भारत के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को पार्टी के समर्थन का ऐलान किया है, उसके बाद से ही आरजेडी और जदयू के बीच तनातनी बढ़ गई है. एक तरफ जहां दोनों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, खासकर आरजेडी जिसने नीतीश कुमार पर भी हमला किया है. वहीं अब आपस के झगड़े में बीजेपी भी कूद पड़ी है.

Advertisement

नीतीश कुमार को एनडीए कैंप में वापस लाने के इरादे से बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है और उन्हें एक साफ छवि का नेता बताया है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की साफ छवि को ही भुना कर आरजेडी कि सीटें 22 से बढ़कर 80 तक पहुंच गई.

मोदी ने सोशल मीडिया पर आगे लिखते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा और उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव जीते अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सीधा उपमुख्यमंत्री बना दिया, जो आज कल नीतीश कुमार को अहंकारी और अवसरवादी नेता बता रहा है.

मोदी ने मांग की है कि अगर जनता दल यूनाइटेड के नेताओं में जरा सा भी आत्मसम्मान बचा है तो उन्हें तेजस्वी यादव का इस्तीफा मांग लेना चाहिए. वहीं मंगलवार को दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ जब गठबंधन में थी तो खुद को सहज महसूस किया करती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement