Advertisement

बिहारः स्कूली बच्चों को रौंदने वाला BJP नेता फरार, लापरवाही का केस दर्ज

आजतक की तहकीकात में यह बात उभर कर आई है कि गाड़ी मनोज बैठा ही चला रहे थे. आजतक के पास सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है जिसमें सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जाते समय बलेरो गाड़ी नंबर BR06PA 7084 में सवार मनोज बैठा दोपहर 12.42 बजे सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा से खुद गाड़ी चलाते हुए निकले.

मनोज बैठा मनोज बैठा
सुजीत झा
  • पटना,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई सड़क दुर्घटना का मुख्य आरोपी बीजेपी नेता मनोज बैठा अभी तक फरार हैं. पुलिस ने उसके सह चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. मनोज महादलित मंच के प्रदेश मंत्री हैं.

आजतक की तहकीकात में यह बात उभर कर आई है कि गाड़ी मनोज बैठा ही चला रहे थे. आजतक के पास सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है, जिसमें सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जाते समय बोलेरो गाड़ी नंबर BR06PA 7084 में सवार मनोज बैठा दोपहर 12.42 बजे सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा से खुद गाड़ी चलाते हुए निकले. सीसीटीवी फुटेज में ड्राइविंग सीट पर कुर्ता पैजामा पहने हुए व्यक्ति को देखा जा सकता है.

Advertisement

टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर दूर धर्मपुर गांव में ये दुर्घटना तब हुई, जब बोलेरो गाड़ी दो लोगों को टक्कर मारने के बाद भागने के क्रम में अपने घर जा रहे स्कूली बच्चों को रौंदती हुई सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई. प्रत्यक्षदर्शी रवींद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद उस गाड़ी से मनोज बैठा ही निकले थे.

मनोज बैठा सीतामढ़ी के सोनवर्षा के फतेहपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता ने बताया कि मनोज शनिवार सुबह 9 बजे निकले थे और ड्राइवर भी साथ था, लेकिन वो ड्राइवर का नाम तक नहीं बता पाए. वहीं पुलिस मनोज की तलाश कर रही है. मुजफ्फरपुर डीएसपी गौरव पांडेय ने बतया की मनोज की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.

इससे पहले राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस हादसे के लिए बीजेपी नेता को जिम्मेदार बताया था, जिसके बाद इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement