Advertisement

कपल ने बिना दहेज की शादी तो CM ने घर पहुंच कर दी बधाई

बिना दहेज के एक विवाह संपन्न हुआ जो इस कदर सुर्खियों में आ गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने को रोक नहीं पाए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंच गए.

कपल को बधाई देते नीतीश कुमार कपल को बधाई देते नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

दहेज प्रथा के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो मुहिम की शुरुआत की है, उसके अब सकारात्मक नतीजे देखने को मिल रहे हैं. 19 नवंबर को पटना में बिना दहेज के एक विवाह संपन्न हुआ जो इस कदर सुर्खियों में आ गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने को रोक नहीं पाए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंच गए.

Advertisement

दरअसल, यह अंतरजातीय विवाह संजीत कुमार और जूही कुमारी के बीच संपन्न हुआ. संजीत कुमार बिहार सरकार में ऊर्जा विभाग में कार्यकारी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं और जूही भी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त है.

19 नवंबर को हुई इस शादी की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली वह इससे इतने प्रभावित हुए कि इस नए जोड़े से मिलने के लिए वह गुरुवार को उनके घर पहुंच गए. वर-वधु से मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन को आशीर्वाद दिया और भविष्य में सुखद जीवन की कामना की.

2 अक्टूबर को दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद से ही ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां पर वर-वधु ने बिना दहेज की शादी की है या फिर जहां पर वर पक्ष ने दहेज लिया था तो उसे वापस कर दिया.

Advertisement

पिछले दिनों भोजपुर के एक सरकारी टीचर ने 4 लाख रुपये दहेज लिए थे, मगर नीतीश कुमार के दहेज के खिलाफ मुहिम से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने यह रकम लड़की पक्ष को वापस लौटा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement