Advertisement

दरभंगा मेडिकल कॉलेज की 61 छात्राएं सस्‍पेंड, रैगिंग का आरोप

इस मामले में ख़ास बात है कि रैगिंग से पीड़ित छात्रा का नाम अब तक गुप्त है और पीड़ित छात्रा ने रैगिंग की शिकायत सीधे MCI को की थी. इसके बाद MCI ने भी छात्रा का नाम गुप्त रखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज को रैगिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया.

दरभंगा मेडिकल कॉलेज दरभंगा मेडिकल कॉलेज
रणविजय सिंह/सुजीत झा
  • दरभंगा,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ओल्ड गर्ल्स छात्रावास की 61 छात्राओं को 6 महीने के लिए क्‍लास से सस्‍पेंड कर दिया गया है. इन छात्राओं पर रैगिंग मामले में एमसीआई के निर्देश पर एंटी रैगिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत सामूहिक रूप से 25 हजार रुपए आर्थिक दंड लगाया गया था. जो कि अंतिम दिन बीत जाने के बावजूद जमा नहीं किया गया. इस वजह से कालेज के प्रिंसिपल ने प्रथम सत्र और तृतीय सत्र की 61 छात्राओं का क्लास से सस्‍पेंड कर दिया है.  

Advertisement

MCI के आदेश पर हुई कार्यवाही

रैगिंग से पीड़ित छात्रा का नाम अब तक गुप्त है और पीड़ित छात्रा ने रैगिंग की शिकायत सीधे MCI को की थी. इसके बाद MCI ने भी छात्रा का नाम गुप्त रखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज को रैगिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया, लेकिन कॉलेज की जांच में रैगिंग को सभी छात्रा ने एक सिरे से इनकार कर दिया था.

इसके बाद बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्राओं पर 25 हजार रुपए सामूहिक जुर्माना लगाया था. जब जुर्माना नहीं दिया गया तो छात्राओं को 6 महीने के लिए क्‍लास से सस्‍पेंड कर दिया गया.

परिजनों ने जाहिर की नाराजगी

मामले में छात्राओं ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है, लेकिन उनके परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए कॉलेज प्रशासन पर अपनी नाराजगी जाहिर की. साथ ही आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन मनमानी कर रहा है. जब कोइ रैगिंग हुई ही नहीं तो जुर्माना किस बात का.

Advertisement

कॉलेज के प्राचार्य आर. के. सिन्हा ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तक छात्राओं के द्वारा तय दंड की राशि जमा नहीं की गई है. इस वजह से इन सभी छात्राओं को क्‍लास से सस्‍पेंड किया गया है. हम MCI के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement