Advertisement

चैती छठ : व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में गंगा तट से लेकर विभिन्न जलाशयों के किनारे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अस्त होने वाले भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन बुधवार को व्रती सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे.

लोक आस्था और सू्र्य उपासना के पर्व चैती छठ का पहला अर्घ्य लोक आस्था और सू्र्य उपासना के पर्व चैती छठ का पहला अर्घ्य
केशव कुमार
  • पटना,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

लोक आस्था और सू्र्य उपासना के पर्व चैती छठ के तीसरे दिन मंगलवार को पहला अर्घ्य दिया गया. शाम के समय डूबते भगवान सूरज को नदियों के किनारे जल चढ़ाया गया. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में गंगा तट से लेकर विभिन्न जलाशयों के किनारे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अस्त होने वाले भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन बुधवार को व्रती सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे.

Advertisement

नदियों के घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम
चैती छठ के तीसरे दिन पर्व को लेकर व्रती गंगा के घाट से लेकर विभिन्न नदियों के तटों, तालाब और जलाशयों पर पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा-अराधना की. गंगा तटों पर छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे. छठ पर्व को लेकर गंगा सहित सभी नदियों के घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. मुजफ्फरपुर, सासाराम, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, औरंगाबाद सहित कई जिलों के गांव से लेकर शहर तक के विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया.

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा समापन
इसके पहले व्रतियों ने सोमवार की शाम भगवान भास्कर की अराधना की और खरना किया था. खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. पर्व के चौथे और अंतिम दिन यानी बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं का व्रत संपन्न हो जाएगा. इसके बाद व्रती अन्न-जल ग्रहण कर 'पारण' करेंगे. हिंदू परंपरा के अनुसार, कार्तिक और चैत्र माह में छठ व्रत का आयोजन होता है. इस दौरान व्रती भगवान भास्कर की अराधना करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement