Advertisement

बिहार शरीफ में हुए विस्फोट की जांच कराएगी सरकार, CM नीतीश ने दिया आदेश

स्थानीय लोगों के मुताबिक सरफराज नाम का व्यक्ति किराये के मकान में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाता था. वो भी इस घटना में बुरी तरह से घायल हो गया है. हादसे में 4 साल की एक बच्ची और एक महिला की भी मौत हो गई.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सुरभि गुप्ता/सुजीत झा
  • पटना,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार शरीफ स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की जांच का आदेश दे दिया है. गुरुवार की रात हुए इस विस्फोट में 5 लोगों की मौत गई थी.

घायलों का चल रहा है इलाज

इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 19 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से 7 घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) पटना भेजा गया है. विस्फोट के बाद सात मकान ध्वस्त हो गए और दर्जनों घरों की खिड़की के शीशे टूट गए. धमाका इतना तेज था की कई किलोमीटर दूर तक लोगों को भूकंप के झटके जैसा महसूस हुआ.

Advertisement

किराये के मकान में अवैध पटाखा फैक्ट्री

स्थानीय लोगों के मुताबिक सरफराज नाम का व्यक्ति किराये के मकान में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाता था. वो भी इस घटना में बुरी तरह से घायल हो गया है. हादसे में 4 साल की एक बच्ची और एक महिला की भी मौत हो गई.

पुलिस को दी गई थी सूचना

इससे 3 वर्ष पूर्व भी इसी घर से पटाखा बनाने के सामान, कई कुंटल पटाखे और बारूद पुलिस ने जब्त की थी. मोहल्ले के लोगों ने थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव को इस पटाखा फैक्ट्री की सूचना दी थी. अगर समय रहते कार्रवाई हुई होती तो कई लोगों की जिंदगी बच सकती थी. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement