Advertisement

बिहार: चुनाव प्रचार के दौरान BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिया भड़काऊ भाषण, FIR दर्ज

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते समय नित्यानंद राय ने कहा था कि अगर अररिया से आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम की जीत होती है तो यह पूरा इलाका आईएसआई का गढ़ बन जाएगा.

नित्यानंद राय (फाइल फोटो) नित्यानंद राय (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • अररिया,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

अररिया लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय पर एफआईआर दर्ज की गई है.

9 मार्च को अररिया के नरपतगंज में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते समय नित्यानंद राय ने कहा था कि अगर अररिया से आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम की जीत होती है तो यह पूरा इलाका आईएसआई का गढ़ बन जाएगा.

Advertisement

नित्यानंद राय ने कहा कि अगर प्रदीप कुमार सिंह की जीत होती है तो अररिया में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी और पूरे इलाके में दूध की नदियां बहेंगी.

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने राय की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए इसे बीजेपी की हताशा का परिचायक बताया और कहा कि उन्होंने अररिया में बीजेपी की भारी हार की संभावना के मद्देनजर ऐसी टिप्पणी की होगी.

नित्यानंद राय के भड़काऊ भाषण वाले फुटेज को देखने के बाद नरपतगंज के सर्किल ऑफिसर निशांत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement