Advertisement

बिहार की जनता बाढ़ से त्रस्त, तेजस्वी यादव रिश्तेदारी निभाने में व्यस्त!

तेजस्वी यादव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में सामने आई हैं. तस्वीरों में तेजस्वी यादव हरियाणा चुनाव में अपनी रिश्तेदारी निभाते दिख रहे हैं.

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव
सुजीत झा
  • पटना,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

  • हरियाणा में बहनोई चिरंजीवी राव के लिए कर रहे प्रचार
  • बाढ़ से प्रभावित बिहार, तेजस्वी को सुध की फुर्सत नहीं

बिहार में बाढ़ है और पटना बेहाल है लेकिन बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कहीं नजर नही आ रहे हैं. तेजस्वी यादव को उनके समर्थक जनता और कार्यकर्ता लालटेन लेकर ढूंढ रही है. लेकिन एक बार फिर वो बिहार से गायब है.

Advertisement

पता चला है कि तेजस्वी यादव हरियाणा चुनाव में बहनोई चिरंजीवी राव के लिए रेबाड़ी में प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में उनपर जनता की अनदेखी का आरोप लग रहा है. कहा जा रहा है कि प्रदेश की जनता बाढ़ से परेशान लेकिन तेजस्वी यादव को उनकी सुध लेने की फुर्सत तक नहीं है.

क्या तेजस्वी निभा रहे रिश्तेदारी?

तेजस्वी यादव की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया में सामने आई है. तस्वीरों में तेजस्वी यादव हरियाणा चुनाव में अपनी रिश्तेदारी निभाते दिख रहे हैं. दरअसल तेजस्वी यादव हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अपने बहनोई चिरंजीवी राव के लिए रेबाड़ी में प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या तेजस्वी यादव बिहार की जनता से ज्यादा अपनी रिश्तेदारी को महत्व देते हैं.

बिहार में सियासत तेज

Advertisement

अपने बहनोई के नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार का जिम्मा तेजस्वी यादव संभाले हुए हैं. ऐसे में तेजस्वी को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राजनीति के जानकार मानते हैं कि लोकसभा में मिली करारी शिकस्त के बाद से अबतक तेजस्वी यादव उबर नहीं पाए हैं, इसलिए वे लगातार बिहार से गायब रह रहे हैं.

चाहे मुजफ्फरपुर में बच्चों की हुई मौत का मामला हो या फिर बिहार में बाढ़ का कहर हो, तेजस्वी के पास बिहार की जनता की सुध लेने की फुर्सत नहीं है. बीच-बीच में नीतीश सरकार को कोसने के लिए उनके ट्वीट जरूर आते रहते हैं. आज अगर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर होते तो प्रदेश में विपक्ष की भूमिका कुछ और दिखती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement