Advertisement

शहाबुद्दीन के दोबारा जेल जाने से नाराज समर्थकों ने लिया मुहर्रम नहीं मनाने का फैसला

शहाबुद्दीन के समर्थकों ने मोहिउद्दिनपुर गांव में बैठक की और सर्वसम्मति से मुहर्रम में अखाड़ा नहीं उठाने का संकल्प लिया. इस दौरान लोगों ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्तमान सरकार में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन
सुजीत झा/सुरभि गुप्ता
  • पटना,
  • 09 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को दोबारा जेल जाने पर उनके समर्थकों की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. शहाबुद्दीन के गृह जिला सीवान में इसका विरोध लगातार जारी है. अब शहाबुद्दीन के समर्थकों ने शहाबुद्दीन के जेल जाने के विरोध में मुहर्रम नहीं मनाने का फैसला लिया है.

बैठक में मुहर्रम नहीं मनाने का फैसला
शहाबुद्दीन के समर्थकों ने मोहिउद्दिनपुर गांव में बैठक की और सर्वसम्मति से मुहर्रम में अखाड़ा नहीं उठाने का संकल्प लिया. इस दौरान लोगों ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्तमान सरकार में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इससे पहले भी आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के समर्थकों ने शहाबुद्दीन के जेल जाने पर सीवान की सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और नारे लगाए थे.

Advertisement

पटना हाई कोर्ट ने दी थी जमानत
समर्थक शहाबुद्दीन के जेल जाने से कितने नाराज हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन लोगों ने लालू प्रसाद यादव को ही पार्टी से बाहर निकालने तक का प्रस्ताव पारित कर दिया. गौरतलब है कि आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को 7 सितंबर को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली थी और 11 साल बाद जेल से बाहर आने का मौका मिला था.

सड़कों पर उतरे शहाबुद्दीन के समर्थक
शहाबुद्दीन के बाहर आने से उनके समर्थकों में काफी खुशी देखी जा रही थी, लेकिन सिर्फ 20 दिनों के बाद ही शहाबुद्दीन को फिर से जेल जाना पड़ गया, जिससे समर्थकों को गहरा झटका लगा. शहाबुद्दीन ने जेल से निकलने पर और जेल जाते वक्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था. शहाबुद्दीन के जेल जाते ही समर्थक सड़कों पर उतर आए और सीवान में जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.

Advertisement

बिहार सरकार की हुई थी किरकिरी
शहाबुद्दीन के जेल से निकलने पर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी और सरकार पर यह आरोप लगा था कि सरकार की लापरवाही के कारण ही शहाबुद्दीन को जमानत मिली. तब बिहार सरकार ने शहाबुद्दीन को पटना हाई कोर्ट से मिली जमानत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कर दिया और शहाबुद्दीन को दोबारा जेल भेजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement