Advertisement

नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा ड्राइव वे पर भी संकट, कंपनी को मिली रंगदारी के लिए धमकी

23.5 किलोमीटर लंबे गंगा ड्राइव वे प्रोजेक्ट पर काम कर रही नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी ने नीतीश सरकार से शिकायत की है कि कुछ गुंडे रंगदारी मांग रहे हैं.

गंगा ड्राइव वे के लिए जारी काम गंगा ड्राइव वे के लिए जारी काम
विकास वशिष्ठ
  • पटना,
  • 07 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट 'गंगा ड्राइव वे' पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने नीतीश सरकार को उसे मिल रही धमकी के बारे में बताया है. अब कंपनी को डर है कि जिस तरीके से दरभंगा में इंजीनियर की हत्या की गई, वैसा ही कुछ यहां न हो जाए. इसलिए प्रोजेक्ट पर रात में काम बंद कर दिया गया है.

Advertisement

नीतीश को खत भी लिखा
नीतीश को उस कंपनी (BSC C&C) ने खत भी लिखा है. कंपनी ने कहा है कि उसके 6000 कर्मचारी खौफ में हैं. इसलिए वे काम को तय समयसीमा के भीतर पूरा नहीं कर पाएंगे. कुछ दिन पहले इसके दो इंजीनियरों की दरभंगा में हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही नीतीश सरकार पर दोबारा जंगलराज लाने का आरोप लगता रहा है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

पटना का मरीन ड्राइव
इस प्रोजेक्ट को पटना का मरीन ड्राइव कहा जा रहा है. 23.5 किलोमीटर लंबे इस गंगा ड्राइववे प्रोजेक्ट पर नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी काम कर रही है. इसने नीतीश सरकार से शिकायत की है कि कुछ गुंडे रंगदारी मांग रहे हैं. नीतीश ने 3200 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट की आधारशिला अक्टूबर 2013 में रखी थी. यह ड्राइववे दीघा और दीदारगंज को जोड़ने वाला है. इसके बनने के बाद 2 घंटे की दूरी 20 मिनट में तय हो जाएगी.

Advertisement

 

अब मांगी तीन लेयर की सुरक्षा
दूसरी ओर BSC C&C कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो इंजीनियरों से 75 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. यह रकम न देने पर इंजीनियरों की हत्या कर दी गई थी. कंपनी ने अपने इंजीनियरों के लिए तीन लेयर की सुरक्षा की मांग की है. कहा है कि सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो काम तय वक्त में पूरा नहीं हो पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement