Advertisement

गया रोडरेज: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, आदित्य सचदेवा को 3 फीट दूरी से गले में मारी गई गोली

पुलिस के मुताबिक आदित्य की मौत गले में गोली लगने से हुई थी. इसके अलावा आदित्य के शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं पाए गए.

अमित कुमार दुबे/रोहित कुमार सिंह
  • गया,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

गया रोडरेज मामले में जेडीयू से निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे ने कथ‍ित तौर पर जिस छात्र की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पुलिस के मुताबिक आदित्य की मौत गले में गोली लगने से हुई थी. इसके अलावा आदित्य के शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं पाए गए.

Advertisement

3 फीट दूरी से आदित्य को मारी गोली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य को 3 फीट दूरी से गोली मारी गई थी. साथ ही उसके शरीर में एक ही गोली लगने की बात सामने आई है. इसके अलावा दो बुलेट पुलिस को घटनास्थल से बरामद हुई थी. साथ ही रिपोर्ट में गोली लगने के बाद गर्दन के पास गहरे जमे खून के निशान पाए जाने की पुष्टि हुई है.

जांच अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
इसके अलावा जांच में लापरवाही के आरोप में गया के एसएसपी ने इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एसएसपी के मुताबिक जांच अधिकारी के घटना के बाद सबूत को जमा करने में लापरवाही बरती थी.

गौरतलब है कि जेडीयू से निलंबित एमएलसी मनोरम देवी के बेटे रॉकी यादव पर 6-7 मई की रात को आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. फिलहाल रॉकी पुलिस रिमांड पर है. पुलिस मनोरमा देवी की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement