Advertisement

गया रोडरेज केस: दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया रॉकी यादव, मां मनोरमा देवी अब भी लापता

बिहार के गया में रोडरेज हत्या केस के आरोपी निलंबित एमएलसी मनोरम देवी के बेटे रॉकी यादव को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. गया पुलिस ने अदालत में रॉकी की रिमांड की मांग को लेकर याचिका दायर की थी.

अमित कुमार दुबे/कुमार अभिषेक
  • गया,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

बिहार के गया में रोडरेज हत्या केस के आरोपी निलंबित एमएलसी मनोरम देवी के बेटे रॉकी यादव को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. गया पुलिस ने अदालत में रॉकी की रिमांड की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. गया पुलिस ने अपनी याचिका में रॉकी को 5 दिन के लिए रिमांड की मांग की थी. लेकिन अदालत ने 48 घंटे के लिए ही अनुमति दी.

Advertisement

सोमवार देर रात हुई थी गिरफ्तारी
बिहार के गया में हुए इस रोडरेज केस के आरोपी रॉकी यादव को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे मंगलवार को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उधर, रॉकी की एमएलसी मां एमएलसी मनोरमा देवी को जेडीयू ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.

मनोरमा देवी का घर सील
मनोरमा देवी मंगलवार सुबह से ही घर से गायब हैं और पुलिस ने उनका घर सील कर दिया है. मनोरमा देवी के घर को सील करने दौरान उनके घर से बाल श्रम करते एक बच्चे को बरामद किया गया है. झाखंड के हंटरगंज का ये बच्चा रहने वाला है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गया के डीएम कुमार रवि ने बताया कि एमएलसी के घर बरामद बच्चे को लेकर बाल श्रम अधिनियम के तहत मनोरमा देवी पर मामला दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि रॉकी पर 6-7 मई की रात को आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने रॉकी के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement