Advertisement

गोली मारी फिर निकाल लीं दोनों आंखें, गोपालगंज में पुजारी की हत्या के बाद बवाल

गोपालगंज में पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद उनकी दोनों आंखें भी हत्यारों ने निकाल लीं. पुजारी का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-27 पर जमकर हंगामा किया. फिलहाल सदर एसडीपीओ प्रांजल मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
विकाश कुमार दुबे
  • गोपालगंज,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

बिहार के गोपालगंज में पुजारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुजारी की हत्या के बाद हत्यारों ने उनकी दोनों आंखें तक निकाल दी थीं. जब पुजारी का शव मिला तो स्थानीय लोगों ने एनएच-27 पर जमकर हंगामा किया. उन्होंने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस पर भी पथराव किया. इस दौरान पुलिस के दो जवान भा घायल हो गए. साथ ही एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

Advertisement

इस दौरान पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक पुजारी की पहचान दानापुर गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल सदर एसडीपीओ प्रांजल मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं.

छह दिन पहले मंदिर से गायब हो गए थे पुजारी

मामला मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव का है. यहां रहने वाले मनोज कुमार गांव में ही घर से एक किलोमीटर दूर शिव मंदिर में पुजारी थे. करीब छह दिन पहले घर से मंदिर में पूजा करने के लिए गए और अचानक गायब हो गए।.काफी खोजबीन के बाद भी जब लापता पुजारी का कुछ सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका.

Advertisement

गांव की झाड़ी में पड़ा मिला पुजारी का शव

लापता पुजारी मनोज का शव शनिवार को गांव के ही झाड़ी में पड़ा हुआ मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही के कारण हत्या हुई है.

गोली मारने के बाद निकाल ली गईं दोनों आंखें

बता दें, पुजारी मनोज कुमार की हत्या काफी निर्मम तरीके से की गई थी. अपराधियों ने पुजारी को गोली मारने के बाद उनकी दोनों आंखे निकाल लीं और  प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया था.  हत्या करने वाले कौन हैं, किस विवाद में जघन्य तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया है इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

लोगों के आक्रोश से बेबस नजर आई पुलिस

पुजारी मनोज कुमार के भाई अशोक कुमार साह पूर्व मुखिया और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष है. पुजारी की निर्मम हत्या के बाद लोगों का आक्रोश फुट पड़ा है. लोगों के आक्रोश के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है. हालांकि, पुलिस पर पथराव के बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement