Advertisement

रामविलास पासवान के खिलाफ सड़कों पर उतरे दिव्यांग, लंगड़ा कहने पर गुस्सा

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बयान से दिव्यांग गुस्से में हैं. पासवान ने यूपी चुनाव में गठबंधन दलों पर बयान देते हुए कहा था कि 100 लंगड़े मिलकर एक पहलवान नहीं बनता.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
सुजीत झा
  • पटना,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बयान से दिव्यांग गुस्से में हैं. पासवान ने यूपी चुनाव में गठबंधन दलों पर बयान देते हुए कहा था कि 100 लंगड़े मिलकर एक पहलवान नहीं बनता. पासवान के इस बयान से दिव्यांगों ने नाराजगी जताई. पटना में दिव्यांगों ने पासवान के विरोध में प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने रामविलास पासवान हाय-हाय के नारे लगाए. दिव्यांगों ने कहा कि वे लंगड़े नहीं दिव्यांग हैं. सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पासवान के साथ केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने रोजगार सुनिश्चित करने की बात की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग शब्द की जगह दिव्यांग शब्द दिया था. तब से विकलागों के लिए दिव्यांग शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement