Advertisement

पीएम मोदी से मिली तारीफ के दो दिन बाद ही पटना में 32 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही बिहार में लागू शराबबंदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीठ थपथपाई हो, मगर हकीकत यह है कि राज्य में रोजाना लाखों रुपये कीमत की विदेशी शराब पकड़ी जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही बिहार में लागू शराबबंदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीठ थपथपाई हो, मगर हकीकत यह है कि राज्य में रोजाना लाखों रुपये कीमत की विदेशी शराब पकड़ी जा रही है. राजधानी पटना में ही शनिवार को पुलिस ने तकरीबन 32 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की.

पटना पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार को दीदारगंज थाना इलाके के फतेहपुर के पास छापेमारी की और एक ट्रक से 465 पेटी विदेशी शराब जब्त किया. इस विदेशी शराब की कुल कीमत तकरीबन 32 लाख रुपये बताई जा रही है. इस पूरे मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के अलावा तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

प्राथमिक जांच में पता चला है कि शराब से भरी इस ट्रक में 5268 देसी शराब की बोतलें थी, जिसे झारखंड के कोडरमा से पटना लाया गया था. यहां से इसे दूसरी जगहों पर सप्लाई किया जाना था. शराब बरामदगी की इस पूरी कार्रवाई को पटना पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अंजाम दिया और इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement