Advertisement

छठ पर जमा हुआ लालू परिवार, राबड़ी बोलीं- महापर्व के बाद ED के सामने होंगी पेश

परिवार के कई सदस्यों के ऊपर लगे भ्रष्टाचारों के आरोप पर बोलते हुए लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि परिवार के ऊपर ऊंच-नीच होती रहती है लेकिन वह इससे न तो डरने वाले हैं न ही झुकने वाले. तेजप्रताप ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी का पूरा परिवार डटकर सामना करेगा.

सूर्य को अर्घ्य देती राबड़ी देवी सूर्य को अर्घ्य देती राबड़ी देवी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर छठ महापर्व के दूसरे दिन भी रौनक देखने को मिली. लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार छठ कर रही हैं और इसी वजह से दिनभर लालू परिवार के यहां चहल-पहल का माहौल बना रहा. लालू की सातों बेटियां इस बार छठ महापर्व में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुकी हैं.

Advertisement

इस महापर्व की शुरुआत जहां मंगलवार को नहाए खाए से शुरू हुई वहीं दूसरे दिन खरना मनाया गया जिसमें छठ व्रती बिना अन्न-जल ग्रहण किए दूध और गुड़ से बनी खीर और रोटी का भोग भगवान को लगाते हैं.

लालू के आवास 10, सर्कुलर रोड में राबड़ी देवी समेत सभी बेटियों ने दिन भर खरना का प्रसाद बनाया और शाम के वक्त भगवान को भोग लगाने के बाद घर आए मेहमानों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. लालू के घर छठ की छटा 'आजतक' के कैमरे में भी कैद हुई.

'आजतक' से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने इस बार छठ पूजा करने का निर्णय लिया है क्योंकि उनके बेटे और बेटियों ने इस महापर्व को मनाने के लिए उनकी हिम्मत बढ़ाई.

राबड़ी देवी ने 'आजतक' से बातचीत के दौरान कई सवालों का जवाब भी दिया. सवाल पूछे जाने पर कि इस बार लालू परिवार सत्ता से बेदखल हो चुका है और उनके ऊपर संकट के बादल छा रहे हैं क्योंकि परिवार के कई सदस्यों के ऊपर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं, राबड़ी देवी ने कहा कि जब चांद और सूरज में ग्रहण लग सकता है तो वह लोग तो आम इंसान हैं.

Advertisement

राबड़ी देवी ने कहा कि वह पिछले कुछ वक्त से अस्वस्थ चल रही हैं और इसी कारण से वह लगातार नोटिस जारी होने के बावजूद भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हो रही हैं. राबड़ी ने कहा कि छठ पूजा की समाप्ति के बाद बाद दिल्ली जाएंगी और प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगी.

'आजतक' से बातचीत के दौरान राबड़ी देवी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी जमकर बरसीं और कहा कि जिस तरीके की अशोभनीय बातें सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए लालू परिवार के लिए कही है, छठी मैया उसकी उन्हें सजा देंगी.

दरअसल, छठ पूजा की शुरुआत से पहले सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए लालू परिवार पर हमला बोला था और लिखा था कि पाप की कमाई से कोई भी पूजा कभी सफल नहीं होती. राबड़ी ने कहा कि सुशील मोदी की टिप्पणी से पूरे बिहार की जनता आहत हुई है. सुशील मोदी पर लालू प्रसाद ने भी हमला बोला और कहा कि वह मलेच्छ है.

परिवार के कई सदस्यों के ऊपर लगे भ्रष्टाचारों के आरोप पर बोलते हुए लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि परिवार के ऊपर ऊंच-नीच होती रहती है लेकिन वह इससे न तो डरने वाले हैं न ही झुकने वाले. तेजप्रताप ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी का पूरा परिवार डटकर सामना करेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव भी मिट्टी घोटाले में फंसे हुए हैं और इस पूरे घोटाले की जांच के लिए बिहार सरकार ने इस मामले को निगरानी विभाग को सौंप दिया है.

लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि राजनीतिक परिवार में पैदा होने की वजह से शुरू से ही परिवार का सभी सदस्य मुश्किलों का सामना करते आ रहे हैं. मीसा भारती ने कहा कि लालू परिवार के ऊपर जो भी मुश्किलें आ रही है वह विरोधी दलों के राजनीतिक द्वेष की वजह से हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement