Advertisement

लालू के घर पर छठ पूजा की शुरुआत, राबड़ी देवी रख रही हैं व्रत

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस साल छठ पूजा करेंगी और इसको लेकर लालू के घर पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

छठ की तैयारियों में जुटी राबड़ी देवी छठ की तैयारियों में जुटी राबड़ी देवी
रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस साल छठ पूजा करेंगी और इसको लेकर लालू के घर पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

4 दिन तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत आज नहाए खाए अनुष्ठान से हुई. इस पूजा में शामिल होने के लिए लालू की बेटियां मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और रागिनी पटना पहुंच चुकी है.

Advertisement

पिछले 1 हफ्ते से इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी कि आखिर राबड़ी देवी इस साल छठ पूजा करेंगी या नहीं.

पिछले साल राबड़ी देवी ने छठ पूजा खराब सेहत की वजह से नहीं की थी, मगर पिछले हफ्ते लालू ने ऐलान किया था कि इस साल वह यह पूजा करेंगी.

हालांकि, पत्नी के अस्वस्थ होने का हवाला देकर लालू ने बाद में कहा कि राबड़ी देवी इस साल भी छठ नहीं करेंगी. गौरतलब है कि राबड़ी देवी डायबिटीज से पीड़ित हैं और इस वजह से ही वह पिछले साल छठ पूजा नहीं कर पाई थी.

हालांकि कन्फ्यूजन की स्थिति उस वक्त समाप्त हो गई, जब लालू के घर पर आज छठ पूजा की तैयारियां जोरों से शुरू हो गईं और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कीं, जिसमें राबड़ी देवी छठ की तैयारियां करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

वहीं तेजस्वी यादव ने भी आज ट्वीट कर इस बात पर मुहर लगा दी है - “तबीयत ठीक नहीं होने के बावजूद राज्य में सुख-शांति-समृद्धि और विकास के लिए मेरी मां श्रीमती राबड़ी देवी जी छठ पूजा कर रही हैं. सभी लोग मिलकर छठ की तैयारियों में लगे हैं.”

गौरतलब है, राबड़ी देवी अपने विवाह के बाद से ही लगातार हर वर्ष छठ पूजा करती चली आ रही थी. मगर पिछले साल यह पहली बार था, जब वह यह पूजा नहीं कर पाई थी, जिसमें छठव्रती को 36 घंटे बिना जल पिये हुए उपवास करना पड़ता है.

पिछले साल राबड़ी ने यह भी कहा था कि वह छठ पूजा फिर से तब शुरू करेंगी जब उनके दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप की शादी हो जाएगी.

मगर पिछले 1 साल में लालू परिवार के लिए हालात काफी बदल चुके हैं. लालू और उनका परिवार पिछले साल बिहार की सत्ता पर काबिज था, मगर इस बार ऐसा नहीं है.

पिछले 6 महीने लालू और उनके परिवार के लिए काफी खराब रहे हैं. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर किए.

मोदी ने ऐसे कई खुलासे किए जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि लालू परिवार ने पिछले कुछ वर्षों में कई हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति अर्जित कर ली है, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न केवल लालू और कांग्रेस का गठबंधन तोड़ दिया, बल्कि बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर नई सरकार बना ली.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों में लालू, बेटी मीसा भारती और तेजस्वी को लगातार सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग दिल्ली बुलाकर बेनामी संपत्ति मामले और रेलवे टेंडर घोटाले मामले में पूछताछ कर रहा है.

तेजस्वी यादव फिलहाल दिल्ली में हैं, मगर परिवार में हो रहे छठ पूजा को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह बुधवार को पटना पहुंच सकते हैं.

जाहिर सी बात है, लालू परिवार के लिए इस वक्त संकट की घड़ी है जब वह चारों तरफ से भ्रष्टाचार के मामलों से घिरे हुए हैं और कई जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है.

ऐसे में छठ पूजा के जरिए लालू परिवार भगवान से यह जरूर गुहार लगाएगा कि परिवार पर आई मुश्किलें कुछ कम हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement