Advertisement

लालू के जेल जाने के बाद आरजेडी के नेतृत्व पर मंथन

माना जा रहा है कि अगर 3 जनवरी को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बेल नही मिली तब पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा. हांलाकि पार्टी के नेतृत्व को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को छोड़कर सभी की तेजस्वी यादव के नाम पर समहति है.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
सुजीत झा/रोहित
  • पटना,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद मंगलवार को पटना में आरजेडी की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें पार्टी की आगे की रणनीति तय करने के लिए 6 जनवरी को एक बडी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में आरजेडी के प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर के नेता हिस्सा लेंगे.

माना जा रहा है कि अगर 3 जनवरी को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बेल नही मिली तब पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा. हांलाकि पार्टी के नेतृत्व को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को छोड़कर सभी की तेजस्वी यादव के नाम पर समहति है. जबकि रघुवंश प्रसाद सिंह का कहना है कि अभी नेतृत्व का सवाल कहां है.

Advertisement

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले के एक और मामले में दोषी करारा दिए जाने के बाद पैदा हुई स्थिति पर विचार करने के लिए राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के आगे की रणनीति पर विचार किया गया. इसके लिए 6 जनवरी को एक बड़ी बैठक बुलाई गई है. लालू प्रसाद यादव के बेटे और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से ही पार्टी चलेगी. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला भाईचारा में बदल जाता अगर लालू प्रसाद यादव बीजेपी में चले गए होते. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को बीजेपी और नीतीश कुमार ने फंसाया है और हम जनता के बीच इन्ही सवालों को लेकर जा रहें हैं.

Advertisement

23 दिसंबर को रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक अन्य मामले में दोषी करार दिया है जिस पर सजा 3 जनवरी को सुनाई जाएगी. लालू प्रसाद यादव पर दो अन्य चारा घोटाले के मामले में फैसला जल्दी ही आने वाला है ऐसे में पार्टी के नेतृत्व का सवाल उठने लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि 2018 का साल आरजेडी के लिए संघर्ष का साल होगा. हम जनता के बीच नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की लड़ाई लडे़ंगे. हांलाकि रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के नेतृत्व के सवाल को लेकर कहा कि इसका कोई संकट नही है पार्टी के सभी कार्यकर्ता लालू है सभी मिलजुल कर इसकी लड़ाई लडेंगे. उन्होंने कहा कि लालू जी इससे पहले भी जेल जा चुके हैं. राजद का हर सदस्य अर्जुन की तरह नरेंद्र मोदी और नीतीश पर नजर रखे हुए है.

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाले में याचिकाकर्ता रहें शिवानंद तिवारी अभी आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं उनका कहना है कि नेतृत्व को लेकर कोई संशय की स्थिति नहीं है. तेजस्वी यादव पहले से ही प्रतिपक्ष के नेता हैं विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुना है ऐसे में पार्टी का नेतृत्व भी वही करेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पीछे हम सब लोग हैं. हमने समाज के लोगों के बीच जाकर काम किया है.

Advertisement

6 जनवरी को पार्टी ने प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर के नेताओं की बैठक बुलाई है. 3 जनवरी तक यह तय हो जाएगा कि लालू प्रसाद यादव को क्या सजा मिलेगी. सजा होती है तो बेल मिलने के कितने आसार हैं और जेल से निकलने के क्या विकल्प हैं. 6 जनवरी को सभी नेता बैठकर नेतृत्व पर चर्चा करेंगे और उसके बाद पार्टी की बागडोर तेजस्वी यादव के हाथों में सौंपा दी जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement