Advertisement

अपने बेटों की उम्र को लेकर लालू भी कंफ्यूज्ड, बड़े बेटे तेजप्रताप को बताया छोटा

लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को छोटा बेटा कहकर संबोधित किया. जबकि तेज प्रताप उनके बड़े बेटे हैं. वहीं चुनाव आयोग दिए हलफनामे में दोनों की उम्र की जानकारी चौंकाने वाली है.

दोनों बेटों के साथ लालू प्रसाद यादव दोनों बेटों के साथ लालू प्रसाद यादव
सुजीत झा
  • पटना,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

बिहार की सियासी गर्मियों के बीच राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने बेटों को लेकर ही संशय में हैं. लालू यादव को खुद इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि उनके दोनों बेटों में कौन बड़ा है और कौन छोटा.

 

बुधवार को लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को छोटा बेटा कहकर संबोधित किया. जबकि तेज प्रताप उनके बड़े बेटे हैं. वहीं चुनाव आयोग दिए हलफनामे में दोनों की उम्र की जानकारी चौंकाने वाली है.

Advertisement

 

दोनों ने जो एफिडेविट चुनाव आयोग को दिए हैं, उनके मुताबिक लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की उम्र ज्यादा है. जबकि बड़ा बेटा होने के बावजूद तेजप्रताप यादव की उम्र कम दिखाई गई है.

 

दरअसल, लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. वहीं छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं. यानी छोटे बेटा बड़े पद पर तैनात है, जबकि बिहार सरकार में बड़े बेटे का राजनीतिक कद छोटा है.

 

वहीं बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात की थी. उन्होंने चुनाव आयुक्त को तेजप्रताप यादव के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था. जिसमें तेजप्रताप पर झूठा शपथ पत्र देने का आरोप लगाया था. इस आधार पर सुशील मोदी ने तेजप्रताप पर आपराधिक मुकदमा चलाने और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की थी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement