Advertisement

बेनामी संपत्ति दान कर ‘तेजमीसा-लारा भ्रष्टाचार कॉलोनी’ बना लें तेजस्वी: JDU नेता

बता दें कि ईडी ने बिहार के निर्माणाधीन मॉल को सील कर दिया है. यह जमीन रेलवे के दो होटलों को लीज देने के बदले लालू परिवार को मिली थी.

नीरज कुमार (फाइल फोटो) नीरज कुमार (फाइल फोटो)
सुजीत झा/मोनिका गुप्ता
  • पटना,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तंज कसा है.

उन्होंने कहा कि अगर लालू परिवार की निर्माणाधीन मॉल की जमीन को पांच-पांच डिसमिल प्रति व्यक्ति के हिसाब से गरीब, दलितों के बीच बांट दी जाए तो 85 गरीब परिवारों का कल्याण हो जाता. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी कॉलोनी का नाम भी 'तेजमीसा-लारा भ्रष्टाचार कॉलोनी' रख देते. इस नाम से परिवार के सदस्यों का नाम भी अमर हो जाता.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इससे आने वाली पीढ़ी को एक शिक्षा मिलती की सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार पतन का कारण है.

बता दें कि ईडी ने बिहार के निर्माणाधीन मॉल को सील कर दिया है. यह जमीन रेलवे के दो होटलों को लीज देने के बदले लालू परिवार को मिली थी. करीब 750 करोड़ की लागत से 115 कट्ठा जमीन में बन रहा यह मॉल बिहार का सबसे बड़ा मॉल बताया जा रहा था.

नीरज कुमार ने कहा, 'लालू के पुत्र तेजस्वी यादव को मेरी सलाह है कि अब भी समय है परिवार की वो सभी बेनामी संपत्ति जो दिल्ली, पटना सहित देश के कई जगहों पर है उन्हें गरीबों में बांट दीजिए. वहां 'तेजमीसा-लारा भ्रष्टाचार कॉलोनी' बनवा दीजिए. नहीं तो कभी न कभी तो कानून जब्त कर ही लेगा. ऐसे समय में कोई बचाने नहीं आएगा, क्योंकि जब यह संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की जा रही होगी.

Advertisement

नीरज ने तेजस्वी को सलाह देते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे की तरह किसी का अपमान केवल इसलिए मत कराएगा कि उसने एमएलसी, एमएलए, सांसद या नौकरी दिलवाने के लिए आपके परिवार को संपत्ति नहीं दी. वरना, जीवन में ऐसे ही संपत्तियां सील हो जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement