Advertisement

JDU नेता बोले- RJD के असामाजिक तत्वों का खुलासा करें तेजस्वी यादव

नीरज ने अपने बयान में कहा कि तेजस्वी जी आशा है कि दुष्कर्म के मामले में आरोपी विधायक राजवल्लभ यादव, कई संगीन मामलों में संलिप्त पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बाद आरजेडी में और कौन असामाजिक लोग हैं, जिन्हें आप पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

नीरज कुमार (फाइल फोटो) नीरज कुमार (फाइल फोटो)
सुजीत झा/सना जैदी
  • पटना,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने मंगलवार को आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से उन असामाजिक लोगों के नाम का खुलासा करने को कहा है जिनका जिक्र उनके भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में किया है.

नीरज कुमार ने बयान जारी करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तो यह सच साबित हो गया कि आरजेडी ने राजनीति में 'लंपटीकरण' की शुरुआत की है.

Advertisement

नीरज ने अपने बयान में कहा कि तेजस्वी जी आशा है कि दुष्कर्म के मामले में आरोपी विधायक राजवल्लभ यादव, कई संगीन मामलों में संलिप्त पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बाद आरजेडी में और कौन असामाजिक लोग हैं, जिन्हें आप पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

उन्होंने कहा कि राजनीति में किसी नेता या कार्यकर्ता को ही एमएलसी, एमएलए, सांसद बनाया जाता है, वह बाहर का व्यक्ति नहीं होता. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे जी तो राजनीति में बहुत वरिष्ठ हैं और आपके भाई द्वारा उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपमान करना राज्य की जनता को भी पसंद नहीं आया.

नीरज ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे से भी सवाल किया कि आखिर अब और कितना अपमान सहेंगे? लगता है कि आपने एमएलसी के एवज में अभी तक कोई जमीन या संपत्ति इस परिवार के नाम नहीं की जिसकी वजह से आपको आज एमएलसी बनने के कारण सार्वजनिक रूप से अपमान झेलना पड़ा.

Advertisement

गौरतलब है कि दो दिन पहले लालू के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने पार्टी में असमाजिक तत्वों के जमावड़े व अपनी उपेक्षा के आरोप लगाकर पार्टी में मतभेद को सार्वजनिक कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement