Advertisement

राहुल को चिढ़ाने के लिए लालू को नीतीश लग रहे हैं PM मेटेरियल: मोदी

सुशील मोदी की मानें तो लालू राहुल को चिढ़ा रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी ने एक समय लालू को स्टेज पर चढ़ने नहीं दिया था और तो और उस अध्यादेश को फाड़ दिया था जिसके कारण लालू यादव आज बेरोजगार बने हुए हैं.

सुशील कुमार मोदी सुशील कुमार मोदी
सुजीत झा
  • ,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

एक तरफ महागठबंधन में पीएम उम्मीदवार को लेकर हलचल मची है तो दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि पीएम की वैकेंसी कहां है? बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे. नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर एक समारोह में बोलते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गरीबों और वंचितों के लिए जिस प्रकार काम किया है उससे तो यह तय कि 2019 में वही प्रधानमंत्री होंगे, अभी तक दूर-दूर तक कोई और दावेदार दिखाई नहीं दे रहा है.

Advertisement

सुशील मोदी ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ये आपस में केवल उम्मीदवारी के लिए लड़ते रहेंगे. एक दावेदार की तो उत्तर प्रदेश में खटिया खड़ी हो गई है और बाकी जो क्षेत्रीय दल के नेता है वो चाहे मुलायम सिंह यादव हो ममता बनर्जी हो या फिर मायावती या कोई और सब के मन में लड्डू फूट रहा है कि प्रधानमंत्री तो हम ही बनेंगे. मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए 200 सीट चाहिए. लेकिन दावेदारी करने में क्या लगता है कि दावेदारी में कोई पैसा तो लगता नहीं है इसलिए सब अपनी दावेदारी कर रहे हैं.

सुशील मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों की चर्चा करते हुए कहा कि देश ने छोटे दलों के नेता चन्द्रशेखर, देवेगौड़ा और गुजराल को प्रधानमंत्री बनते देखा है, उनके कार्यकाल तो देखा है सरकारें कैसे चली थी ये भी देखा है. मोदी ने कहा कि लालू को चिढ़ाने की आदत है और वो राहुल गांधी को चिढ़ा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव की न राहुल गांधी से दोस्ती है और न नीतीश कुमार से दुश्मनी. यही वजह है कि वो एक-दूसरे को बोल कर चिढ़ा रहे हैं.

Advertisement

सुशील मोदी की मानें तो लालू राहुल को चिढ़ा रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी ने एक समय लालू को स्टेज पर चढ़ने नहीं दिया था और तो और उस अध्यादेश को फाड़ दिया था जिसके कारण लालू यादव आज बेरोजगार बने हुए हैं. लालू के स्वभाव का जिक्र करते हुए सुशील मोदी आगे कहते हैं कि लालू यादव आज नीतीश कुमार का नाम ले रहे हैं कल उन्हीं को गाली देने लगेंगे. मुलायम सिंह को इन्होंने ही प्रधानमंत्री बनने से रोका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement