Advertisement

लालू का शरद यादव को निमंत्रण, कहा- 'बीजेपी हटाओ' रैली में शामिल होने आएं

इसी महीने के आखिर में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की रैली आयोजित होने वाली है. इस रैली में पूरे सूबे से पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा अब लालू यादव ने जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

लालू यादव ने शरद यादव को दिया रैली में शामिल होने का निमंत्रण लालू यादव ने शरद यादव को दिया रैली में शामिल होने का निमंत्रण
जावेद अख़्तर/सुजीत झा
  • पटना,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

बिहार में 'सहयोगी परिवर्तन' के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ तमाम सख्त टिप्पणियां की थीं. तो लालू यादव ने मंगलवार को उनके आरोपों पर पलटवार किया. 

लालू ने सार्वजनिक मंच से नीतीश कुमार की राजनैतिक हैसियत तक लोगों को बता दी. नीतीश कुमार भले ही लालू का दामन छोड़ चुके हैं, मगर लालू अपना संघर्ष जारी रखने के मूड में हैं.

Advertisement

इसी महीने के आखिर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की रैली आयोजित होने वाली है. इस रैली में पूरे सूबे से पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा अब लालू यादव ने जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. लालू यादव ने शरद यादव से 'बीजेपी हटाओ' रैली में हिस्सा लेने का आह्वान किया है.

बता दें कि शरद यादव न सिर्फ जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं, बल्कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर आरजेडी-कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के फैसले पर शरद यादव भी नाराज नजर आए. यही वजह है कि लालू यादव ने शरद यादव को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया है.

शरद यादव ने भी नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि मैं उसूलों पर चलता हूं. किसी पद का लोभ नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी के बयान पर टिप्पणी करना सही नहीं है और ऐसा हमने कभी किया भी नहीं है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement