Advertisement

लालू के दामाद को ED का समन, राबड़ी देवी को 1 करोड़ का कर्ज देने का मामला

इसी हफ्ते होने वाली पूछताछ में ED राहुल से जानने की कोशिश करेगी कि एक करोड़ रुपये राहुल को कहां से मिले. आरोप के मुताबिक राबड़ी देवी ने इन्हीं पैसों से पटना में विवादित जमीन खरीदी थी.

लालू यादव लालू यादव
मुनीष पांडे
  • ,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू यादव के दूसरे दामाद राहुल यादव को समन किया किया है. ईडी के मुताबिक पटना की विवादित जमीन को खरीदने के लिए राहुल यादव ने अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 1 करोड़ रुपये का लोन दिया था.

Advertisement

इसी हफ्ते होने वाली पूछताछ में ED राहुल से जानने की कोशिश करेगी कि एक करोड़ रुपये राहुल को कहां से मिले. आरोप के मुताबिक राबड़ी देवी ने इन्हीं पैसों से पटना में विवादित जमीन खरीदी थी. आरोपों के मुताबिक यह मामला मनी लॉंडरिंग का है जिसमें Ms Mishail Packers and Printers Pvt Ltd नाम की फर्म का इस्तेमाल किया गया था. यह फर्म मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार से जुड़ा है.

ईडी ने इस मामले में लालू के दामाद शैलेश कुमार और बेटी मिसा भारती से भी पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि राहुल और रागिनी की शादी 2012 में हुई थी. अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि ED किस दिन जाकर पूछताछ करेगा लेकिन उम्मीद है कि यह पूछताछ इसी हफ्ते हो सकती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement