Advertisement

सेवादारों को जेल भिजवाने के लिए लालू परिवार पर दर्ज हो मुकदमा: JDU

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद जेडीयू ने मांग की है कि अपने दो सेवादारों को बिरसा मुंडा जेल में पहुंचाने के लिए लालू ने उनसे जानबूझकर गलत काम करवाया, इसलिए लालू परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी और अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए.

लालू प्रसाद यादव (फाइल) लालू प्रसाद यादव (फाइल)
रणविजय सिंह/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बिरसा मुंडा जेल जाने से पहले ही उनके दो सेवादारों के जेल में प्रवेश करने की कहानी सामने आ चुकी है. लालू के दो सेवादार लक्ष्मण महतो और मदन यादव ने रांची में खुद को गिरफ्तार करवाया और फिर बिरसा मुंडा जेल पहुंच गए. इस मामले पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने लालू परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद जेडीयू ने मांग की है कि अपने दो सेवादारों को बिरसा मुंडा जेल में पहुंचाने के लिए लालू ने उनसे जानबूझकर गलत काम करवाया, इसलिए लालू परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी और अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अपने दो सेवादारों से गलत काम करवा कर जेल में पहुंचाने की का काम कर लालू ने सभी सीमा पार कर दी है. संजय सिंह ने कहा कि अपनी सेवा करवाने के लिए बेगुनाहों को कसूरवार बनवा देना सामंतवाद नहीं है तो और क्या है?

संजय सिंह ने कहा कि लालू परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होना चाहिए. क्योंकि इस पूरे ड्रामे में लालू और उनका परिवार भी शामिल है. संजय सिंह ने कहा कि यह लालू का ही खेल है जो वह जेल में भी घाल मेल कर लेते हैं और कानून से नहीं डरते हैं. संजय सिंह ने कहा कि लालू को खुद के खुदा होने का भ्रम हो गया है, मगर ऐसा नहीं है.

Advertisement

जेडीयू ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव से भी सवाल किया है कि आखिर वह इस पूरे मुद्दे पर खामोश क्यों हैं? संजय सिंह ने कहा कि अगर आरजेडी को लगता है कि लालू के 2 सेवादारों को जेल पहुंचाने में जदयू की साजिश है तो उन्हें सामने आकर कहना चाहिए.

संजय सिंह ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि लालू जब जेल गए तो उनके सेवक भी उनकी सेवा करने के लिए कोई अपराध कर के किसी बहाने जेल पहुंच गए हो. ऐसा करने के लिए लालू परिवार अपने सेवादारों को मोटी रकम देता है.

वहीं, दूसरी तरफ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि अगर लालू को जेल में अपनी सेवा कराने का इतना ही शौक है तो उन्हें अपने दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप समेत अपने दामाद शैलेश को भी जेल में बुला लेना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement