Advertisement

किसानों का फसल काटने से इनकार, बिहार में PM मोदी की रैली का वेन्यू बदला गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में होने वाली एक रैली के आयोजन स्थल को लेकर विवाद सामने आया है. रैली के लिए पहले से तय जमीन पर से किसानों द्वारा फसल काटने से इनकार करने के बाद इसका आयोजन स्थल बदल दिया गया. सुल्तानपुर गांव के किसानों ने करीब 60 एकड़ में लगी बिना तैयार अपनी फसल को खेतों से काटने से इंकार कर दिया है.

पीएम मोदी की हाजीपुर में होनी है सभा पीएम मोदी की हाजीपुर में होनी है सभा
संदीप कुमार सिंह
  • हाजीपुर,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में होने वाली एक रैली के आयोजन स्थल को लेकर विवाद सामने आया है. रैली के लिए पहले से तय जमीन पर से किसानों द्वारा फसल काटने से इनकार करने के बाद इसका आयोजन स्थल बदल दिया गया. सुल्तानपुर गांव के किसानों ने करीब 60 एकड़ में लगी बिना तैयार अपनी फसल को खेतों से काटने से इंकार कर दिया है.

Advertisement

कच्ची फसल काटने से इनकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के वैशाली जिले में होने वाली रैली के लिए जिले के किसानों द्वारा कच्ची फसल काटकर खेत खाली नहीं किए जाने के कारण प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल बदल दिया है. प्रधानमंत्री अब सुल्तानपुर के बजाय छौकिया में लोगों को संबोधित करेंगे.

12 मार्च को पीएम का बिहार दौरा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को बिहार आने वाले हैं. वह पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में भाग लेने के बाद वैशाली जिले के हाजीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

हाजीपुर में है कई कार्यक्रम
मंगल पांडे ने बताया कि हाजीपुर में प्रधानमंत्री महात्मा गांधी सेतु के समीप छौकिया गांव स्थित मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा. मोदी वहीं दीघा-सोनपुर पुल राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री कई और योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करने वाले हैं.

Advertisement

खेतों को खाली कराने का था फरमान
पहले प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में होना था, लेकिन खेतों को खाली कराकर कार्यक्रम स्थल बनाए जाने का किसानों ने विरोध किया. किसान प्रधानमंत्री की रैली के लिए अपनी कच्ची फसल काटने को राजी नहीं हुए.

इनपुट..IANS.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement