Advertisement

NDA सरकार गरीबों के लिए समर्पित है: सुशील मोदी

रोहतास में चल रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालटेन के दिन अब बीत चुके हैं और इस साल 31 दिसंबर तक बिहार के हर गांव में बिजली पहुंच जाएगी. मोदी ने कहा कि दियारा के 212 गांव के साथ ही रोहतास के अघोरा पहाड़ तक सरकार सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाने में सफल रही है जबकि यहां आजादी के बाद से आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकुर कुमार/रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

भाजपा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय की नरेंद्र मोदी और राज्य की भाजपा - जदयू की सरकार पूरी तरीके से गरीब, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और समाज के कमजोर वर्गों के लिए समर्पित है. मोदी ने कहा कि सरकार की सभी विकास और कल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में गांव और गरीब हैं.

Advertisement

रोहतास में चल रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालटेन के दिन अब बीत चुके हैं और इस साल 31 दिसंबर तक बिहार के हर गांव में बिजली पहुंच जाएगी. मोदी ने कहा कि दियारा के 212 गांव के साथ ही रोहतास के अघोरा पहाड़ तक सरकार सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाने में सफल रही है जबकि यहां आजादी के बाद से आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी.

मोदी ने कहा कि पंचायतवार शिविर लगाकर गरीब को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं और अगले साल तक हर घर बिजली की रोशनी से जगमग होंगे. बिहार में 15 साल तक लालू -राबड़ी की सरकार पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि 2005 से पहले तक राज्य के 20% गांव में ही बिजली के तार पहुंचे थे मगर बिजली के दर्शन कई कई दिनों तक नहीं होते थे.

Advertisement

मोदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत कृषि के लिए अलग फीडर का निर्माण कराया जा रहा है और कृषि के अलग फीडर से बिजली आधारित खेती को बढ़ावा तथा डीजल आधारित खेती से किसानों को मुक्ति मिलेगी तथा लागत मूल्य कम होने से उनकी आमदनी बढ़ेगी.

मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार की हर घर में शौचालय, गरीबों को बिजली और गैस कनेक्शन देने, पक्का मकान, नल का जल, पक्की गली से उनके घरों को जोड़ने के साथ ही उन्हें ₹2 किलो गेहूं और ₹3 किलो चावल देकर खुद ही सशक्त करने के अभियान में जुटी है. मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार की सभी योजनाओं का लक्ष्य गरीबों को सशक्त करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement