Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा- स्वच्छ होने के साथ अविरल हो गंगा, जानें क्या किए वादे

बिहार के सभी सरकारी विश्वविद्यलयों और कॉलेजों में फरवरी 2017 तक निशुल्क वाई-फाई सेवा शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने राज्य में पांच मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी की.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
लव रघुवंशी/सुजीत झा
  • पटना,
  • 15 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा को अविरल बनाने पर जोर देते हुए कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ अविरल बनाने की जरूरत है. आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर पटना के गांधी मैदान से राज्य की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा की दुर्दशा फरक्का बांध की वजह से हो रही है. बांध की वजह से गंगा में सिल्ट जमा हो रहा है. वो बार-बार इस मामले को केंद्र के सामने उठाते हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार ने जोर देते हुए कहा कि केवल गंगा को स्वच्छ बनाने से काम नहीं चलेगा, उसे अविरल बनाना पड़ेगा. गंगा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनका जन्म गंगा नदी के किनारे हुआ है, बचपन में रोज वो गंगा में स्नान करते थे, कितना स्वच्छ पानी होता था. लोग गंगा का पानी पीते थे, लेकिन आज वो बात नहीं.

'7 निश्चिय लागू करने के लिए कृतसंकल्प'
यहां तक कि जब वो पटना इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे तो वो भी गंगा किनारे ही है. यानि गंगा से उनका शुरू से लगाव रहा है लेकिन गंगा की दुर्दशा से वो चिंतित हैं. नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि उनकी सरकार 7 निश्चिय लागू करने के लिए कृतसंकल्प है और उस पर काम भी शुरू हो गया है. एक निश्चय महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने तो पूरा भी कर लिया है. साथ ही अगले चार वर्षें में सभी घरों में नल का जल, सभी घरों में बिजली-शौचालय देने का काम पूरा कर लिया जाएगा. नीतीश कुमार ने घोषणा की 2 अक्टूबर को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और बेरोजगार युवको को 2 वर्षों तक 1 हजार रुपया सहायता राशि देने की योजना शुरू हो जाएगी.

Advertisement

5 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
बिहार के सभी सरकारी विश्वविद्यलयों और कॉलेजों में फरवरी 2017 तक निशुल्क वाई-फाई सेवा शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने राज्य में पांच मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी की. ये मेडिकल कॉलेज सीतामढ़ी, वैशाली, भोजपुर, बेगूसराय और मधुबनी में खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने दो नए विश्वविद्याल खोलने की भी घोषणा कि जिसमें से एक पूर्णिया में और दूसरा पटना में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नाम से होगा.

शराबबंदी पूरी मुस्तैदी से लागू
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग शराबबंदी को लेकर अफवाह फैला रहें है, अफवाहों पर ध्यान न दें. महात्मा गांधी का सपना पूरा करने के लिए वो गांधी जी के चंपारण यात्रा के 100वें वर्ष में शराबबंदी पूरी मुस्तैदी से लागू कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा के 100वें वर्ष को धूमधाम से मनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने सिखों के 10वे गुरू गुरू गोविन्द सिंह की 350वे जन्मदिवस को और वृहत बनाने के लिए कई घोषणाएं कीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement