Advertisement

बिहार की 'लेडी सिंघम' लिपि सिंह अब संभालेंगी मुंगेर जिले की कमान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह की आईपीएस बेटी लिपि सिंह को बिहार सरकार ने मुंगेर की नई एसपी बना दिया है. आपको बता दें कि बिहार में लिपि सिंह को लेडी सिंघम के रूप में भी जाना जाता है.

2016 बैच की आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह (फोटो-रोहित कुमार सिंह) 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह (फोटो-रोहित कुमार सिंह)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

  • जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह की आईपीएस बेटी लिपि सिंह को मिला मुंगेर जिला
  • बाहुबली नेता और निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के साम्राज्य को हिलाया था

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह की आईपीएस बेटी लिपि सिंह को बिहार सरकार ने मुंगेर की नई सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) बना दिया है. बिहार में लिपि सिंह को लेडी सिंघम के रूप में भी जाना जाता है. आज साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को बिहार के 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. जिसमें बाढ़ एसपी लिपि सिंह को अब मुंगेर की पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

Advertisement

इस वजह से चर्चा में आईं लिपि सिंह

लिपि सिंह पिछले साल चर्चा में आई थीं जब उन्होंने मोकामा के बाहुबली और निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. गौरतलब है कि बाहुबली विधायक के लदमा गांव में स्थित घर से एक एके-47 बरामद की गई थी. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अनंत सिंह को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था.

लिपि सिंह के इस कारनामे ने कराया उनका प्रमोशन

बाढ़ के एसपी के तौर पर लिपि सिंह ने अनंत सिंह के साथ-साथ उनके कई सहयोगियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुबली विधायक के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया था . लिपि सिंह के इसी कारनामे को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने उन्हें प्रमोशन देते हुए अब मुंगेर की एसपी बना दिया है.

Advertisement

अनंत सिंह ने लगाया था आरोप

गौरतलब है कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने आरोप लगाया था कि लिपि सिंह सरकार के इशारे पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं. अनंत सिंह ने यह भी आरोप लगाया था कि लिपि सिंह जेडीयू सांसद ललन सिंह के इशारे पर ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement