Advertisement

नीतीश बोले- अगले चरण में विदेशी शराब को भी करेंगे बैन

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मद्य निषेध अभियान का शुभारंभ करते हुए नीतीश ने कहा , 'मैं इसे सामाजिक आंदोलन का रूप देना चाहता हूं, लेकिन बिन जनसहयोग और जनचेतना के परिणाम प्राप्त नहीं किया जा सकता.'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
स्‍वपनल सोनल
  • पटना,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में आगामी एक अप्रेल से पूर्ण शराबबंदी के अपने संकल्प को फिर से दोहराया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि अगले चरण में उनकी सरकार विदेशी शराब पर भी प्रतिबंध लगाएगी. सीएम ने राज्य की महिलाओं से अपील की कि वे बैन का फैसला लागू होने के बाद शराब की भट्ठियां तोड़ने से भी न हिचकिचाएं.

Advertisement

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मद्य निषेध अभियान का शुभारंभ करते हुए नीतीश ने कहा , 'मैं इसे सामाजिक आंदोलन का रूप देना चाहता हूं, लेकिन बिन जनसहयोग और जनचेतना के परिणाम प्राप्त नहीं किया जा सकता.' नीतीश ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने वही किया है जो कि जन आकांक्षा थी, लेकिन अब सबका सहयोग चाहिए. गलतियां निकालने और लोगों को दिग्भ्रमित करने के बजाय इसमें सहयोग करें.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'राज्य में शराब विरोधी आंदोलन चलाना होगा. महिलाओं से अपील करना चाहता हूं कि अगर जरूरत पड़े तो वे शराब की भट्ठियों को तोड़ डालें और इसकी शिकायत सरकारी कॉल सेंटर में करें.'

पटना में बनाया जाएगा सेल
उन्होंने कहा कि शराबबंदी का फैसला पूरी तरह से लागू करवाने के लिए पटना में एक सेल भी बनाया जाएगा और इसके नंबर भी जारी किए जाएंगे, ताकि लोग यहां शिकायत दर्ज करवा सकें.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा, 'कुछ लोगों ने शराबबंदी में विदेशी शराब को शामिल नहीं किए जाने पर एतराज जताते हुए कहा कि इसे क्यों छोड दिया गया तो उनसे हमने कहा कि अगले चरण में उसे भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.' नीतीश ने कहा कि वर्तमान में देसी और मसालेदार शराब की खपत का दायरा बड़ा होने के कारण उसकी बिक्री पर प्रथम चरण में रोक लगाई गई है.

विदेशी शराब बिक्री की होगी निगरानी
सीएम ने कहा कि विदेशी शराब की बिक्री भी निजी हाथों नहीं, बल्कि सरकारी बेवरेज निगम द्वारा नगर निगम और जिला परिषद के शहरी इलाकों में ही की जाएगी और साथ ही उसकी भी निगरानी की जाएगी. नीतीश ने कहा कि शराबबंदी के कारण बेरोजगार होने वालों के लिए सरकार वैकल्पिक रोजगार के तौर पर इच्छुक लोगों की दुकानों में सुधा का काउंटर खुलवाने में सरकार मदद करेगी, जिसके माध्यम वह दूध और उसके उत्पाद बेचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement