Advertisement

पटना मेडिकल कॉलेज में भूत से लोगों में दहशत, चार साल में 4 की मौत

कई दिनों से घर में चूल्हा नहीं जला. बैठकों का दौर चल रहा है. ओझा-गुणी को बुलाने पर चर्चा हो रही है. सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा होते हैं. माइक से लोगों से रायशुमारी की जाती है. फिर निर्णय होता है ओझा-गुणी का सहारा लेने का.

लड़की से मारपीट करते लोग लड़की से मारपीट करते लोग
लव रघुवंशी/सुजीत झा
  • पटना,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भूत! सुनकर आप हैरान हो सकते हैं, बात भी हैरानी की है. लेकिन अंधविश्वास का आलम ये है पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में दहशत का माहौल है. हर तरफ एक ही चर्चा है कि भूत से कैसे निजात मिले. लाख समझाने के बाद भी कोई मानने को ही तैयार नहीं कि भूत नहीं हो सकता. पीएमसीएच के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले लोग काफी डरे और सहमे हैं.

Advertisement

कई दिनों से घर में चूल्हा नहीं जला. बैठकों का दौर चल रहा है. ओझा-गुणी को बुलाने पर चर्चा हो रही है. सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा होते हैं. माइक से लोगों से रायशुमारी की जाती है. फिर निर्णय होता है ओझा-गुणी का सहारा लेने का.

चार साल में चार मौत
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसके कर्मचारियों को रहने के लिए स्टाफ क्वार्टर बनाया गया है. कई परिवार इन क्वार्टरों में रह रहे हैं. लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी घटी कि लोगों में दहशत पैदा हो गया और उनके मन में भूत का भ्रम बैठ गया. लोगों का कहना है कि पिछले चार साल में चार लोगों की मौत हो गई है. मौत की सभी घटनाएं छत के ऊपर ही होती है.

भूत भगाने के लिए लड़की से की मारपीट
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. हर तरफ भूत को लेकर चर्चा हो रही थी. इसी बीच एक घर से एक लड़की को घसीटते हुए बाहर निकाला गया. कहा ये जा रहा था कि इसके ऊपर भूत आ गया है. लड़की के मुंह से कोयले के राख जैसा पदार्थ निकल रहा है. लड़की चिल्ला रही थी. लोग उसके बाल को पकड़कर उसके साथ मारपीट कर रहे थे ताकि भूत भाग जाए. चारों ओर लोग जमा हो गए. भूत भगाने का प्रयास होने लगा. लोगों से पूछने पर सभी यही कहते कि पीएमसीएच में भूत का निवास हो गया है.

Advertisement

कुछ देर बाद पुरुष से लेकर औरत तक की बैठक बुलाई गई. माइक से संवाद स्थापित किया जाने लगा. कैसे शांति का माहौल बने उस पर चर्चा हुई. कैसे भूत से निजात मिले इस पर भी विचार हुआ. निर्णय ये लिया गया कि किसी ओझा को बुलाया जाए. 21 ओझा-गुणी को बुलाने का फैसला हुआ.

दोपहर में ही होती हैं घटनाएं
स्टाफ क्वार्टर में रह रहीं रीता देवी का कहना है कि पिछले दिनों उसकी 14 साल की बेटी की भी मौत छत से गिरने से हो गई. रीता देवी कहती हैं कि कुछ दिन पहले एक स्टाफ क्वार्टर में एक लड़का स्कूल से आकर बाथरुम में स्नान करने गया और उसकी मौत भी बाथरुम में फांसी लगने से हो गई. इस महिला ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब वो लड़का झरना तक पहुंच नहीं सकता तब फिर वो फांसी कैसे लगा सकता है. रीता देवी बताती हैं सारी घटनाएं दोपहर के समय दो बजे से चार बजे के बीच घटित होती हैं. पिछले चार साल में चार लोगों की मौत हो गई. रीता देवी ये भी कहती हैं कि कैंपस में घर के अंदर पिछले दो दिनों से दो लड़कियों को भूत परेशान कर रहा है. जब उसे डॉक्टर के पास ले जाया जाता है तो उसे वहां ठीक बताया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement