Advertisement

पटना आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आधी रात लूट, चेन खींचकर उतरे हथियारबंद लुटेरे

पटना के नजदीक साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में मंगलवार की रात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. चलती ट्रेन में जान से मार देने की धमकी देते हुए करीब एक दर्जन यात्रियों की जेब खाली करा दी गई और मोबाइल फोन लूट लिया गया.

पटना और भागलपुर के यात्रियों से हुई ज्यादा लूटपाट पटना और भागलपुर के यात्रियों से हुई ज्यादा लूटपाट
केशव कुमार
  • पटना,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

पटना के नजदीक साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में मंगलवार की रात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. चलती ट्रेन में अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब बोगी में तीन अपराधी पिस्टल तान कर खड़े हो गए. जान से मार देने की धमकी देते हुए करीब एक दर्जन यात्रियों से उनकी जेब खाली करा दी और मोबाइल फोन लूट लिया.

Advertisement

पटना और भागलपुर के यात्रियों से ज्यादा लूटपाट
जानकारी के अनुसार लुटेरों ने जिन यात्रियों को शिकार बनाया है, उनमें पटना और भागलपुर के कई लोग शामिल हैं. बताया जाता है कि पटना के मंटू शर्मा और उनकी भगिनी शांभवी से 10 हजार कैश और मोबाइल फोन, भागलपुर के रहने वाले बबलू से 6500 रुपये, रवि कुमार से 2000 रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया गया है. इसके अलावा अन्य यात्रियों से भी नगद और मोबाइल फोन लूटा गया है.

ट्रेन की चेन खींचकर उतर भागे लुटेरे
अपराधी बाढ़ स्टेशन पर ट्रेन में चढ़े थे और ट्रेन की स्पीड पकड़ते ही लूटपाट करने लगे. लुटेरे एक-एक यात्री की तलाश कर रहे थे. बाद में ट्रेन की जंजीर खींच कर सभी अपराधी भाग खड़े हुए. इस संबंध में फतुहा जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया है. जीआरपी ने कहा कि अपराधियों के जल्द पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है. वहीं घटना के बाद से यात्री डरे-सहमे हैं.

Advertisement

लूट के बाद दहशत में रहे सभी यात्री
लूट के बाद जहां भी ट्रेन रुकी, यात्रियों ने वहां-वहां जीआरपी से इसकी शिकायत की. भागलपुर से पटना आ रही साहेबगंज इंटरसिटी में चढ़ने के बाद ट्रेन के रफ्तार में आते ही लुटेरों ने पिस्तौल निकाल लिया. कोच के दोनों गेट को कवर करते हुए यात्रियों को जान से मारने की धमकी देने लगे.

बारी-बारी से लोगों की जेबें करा रहे थे खाली
इस दौरान बारी-बारी से सभी यात्रियों की जेब खाली करा ली. नगदी लूटने के बाद सभी का मोबाइल फोन भी लूट लिया. अथमलगोला स्टेशन से पहले ट्रेन की जंजीर खींचकर लुटेरे अंधेरे में उतर कर भाग गए. यहां काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन खुलने के बाद बख्तियारपुर में जीआरपी को जानकारी दी गई. फतुहा में जीआरपी इंस्पेक्टर से सभी यात्रियों से शिकायत की. वहीं जीआरपी ने तुरंत ही घटना की जानकारी जीआरपी पटना को दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement