Advertisement

योग दिवस की तैयारियां पूरी, पटना में कई केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद, विधायकगण के साथ अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. पटना सहित बिहार के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग मैदानों, पार्कों एवं अपने घरों में योगाभ्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह मोतिहारी में योग करेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुजीत झा/विकास जोशी
  • पटना,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को सुबह 6.00 बजे योगाभ्यास किया जाएगा. कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में महामहिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक योग कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद, विधायकगण के साथ अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. पटना सहित बिहार के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग मैदानों, पार्कों एवं अपने घरों में योगाभ्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह मोतिहारी में योग करेंगे.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपील की है कि पाटलिपुत्र खेल परिसर में लोग सुबह 6.00 बजे के पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लें. वहां मात्र तीन हजार लोगों के योग करने की व्यवस्था है. देर से आने वाले व्यक्तियों को दर्शक दीर्घा में बैठना पड़ेगा.

सुशील मोदी ने आगे कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है. इस दिन को पूरे विश्व में मनाया जाता है. योग विश्व को भारत का अमूल्य देन है. यह जीवन जीने की कला है. इससे न केवल स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि तनावमुक्त रहने एवं संतुलित जीवन जीने में काफी सहयोग मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement